scorecardresearch
 

कर्नाटक: BJP विधायक ने सोनिया गांधी को कहा विषकन्या, खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान पर बढ़ी तकरार

बीजेपी विधायक बासनगौड़ा ने कोप्पल में एक जनसभा के दौरान सोनिया गांधी को 'विषकन्या' बताया. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देते हुए उन्हें जहरीले सांप की तरह बताया था. हालांकि, खड़गे ने बाद में सफाई दी थी.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक बासनगौड़ा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
बीजेपी विधायक बासनगौड़ा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होना है. सभी पार्टियां सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. इसी बीच नेताओं की बदजुबानी भी शुरू हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देते हुए उन्हें जहरीले सांप की तरह बताया था. अब बीजेपी विधायक खड़गे पर पलटवार करते हुए बदजुबानी में एक कदम और आगे निकल गए. बीजेपी विधायक ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को 'विषकन्या' बता दिया.

Advertisement

बीजेपी विधायक बासनगौड़ा ने कोप्पल में एक जनसभा के दौरान सोनिया गांधी को 'विषकन्या' बताया. बासनगौड़ा ने कहा, ''पूरी दुनिया ने मोदी को माना. अमेरिका ने एक समय उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था, बाद में उन्होंने रेड कार्पेट बिछाया और मोदी का स्वागत किया.'' 

बासनगौड़ा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ''अब वे (खड़गे) उनकी (पीएम मोदी की) तुलना कोबरा सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे. लेकिन जिस पार्टी में आप (खड़गे) नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विष कन्या है? सोनिया ने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया.''

खड़गे ने पीएम मोदी को बताया था जहरीला सांप

इससे पहले गुरुवार को एक जनसभा के दौरान खड़गे ने कहा था, मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे. आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे. आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जाएंगे.

Advertisement

खड़गे ने दी सफाई

बीजेपी मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस पर निशाना साध रही है. उधर, विवाद बढ़ते देख खड़गे ने अपने बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा, BJP की विचारधारा विभाजनकारी, वैमनस्यपूर्ण, गरीबों व दलितों के प्रति नफरत व पूर्वाग्रह से भरी है. मैंने इसी नफरत व द्वेष की राजनीति की चर्चा की. मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में यह बात नहीं की. मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता. मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है.

 

 

Advertisement
Advertisement