scorecardresearch
 

कर्नाटक में चुनाव और गोवा में छुट्टी, आखिर क्यों हो रहा इसका विरोध?

कर्नाटक में आज विधानसभा चुनाव  को लेकर मतदान हो रहा है. वहीं गोवा की बीजेपी सरकार ने इस चुनाव के लिए अपने राज्य में सवैतनिक अवकाश घोषित कर दिया है. इस फैसले के बाद गोवा की सरकार को विपक्ष ने घेर लिया है. कांग्रेस ने एक वीडिया जारी कर उस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

Advertisement
X
कर्नाटक चुनाव को लेकर गोवा में घोषित है छुट्टी
कर्नाटक चुनाव को लेकर गोवा में घोषित है छुट्टी

गोवा की बीजेपी सरकार ने पड़ोसी राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनावों को लेकर 10 मई को सवैतनिक अवकाश घोषित कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है. उसने सवाल किया- गोवा की बीजेपी सरकार बसों से गोवा से लोगों को उत्तरी कर्नाटक क्यों भेज रही है? क्या इन बसों से अवैध पैसा भेजा जा रहा है? क्या बोगस वोटिंग (फर्जी वोटिंग) की तैयारी हो रही है? कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी इस मामले में बीजेपी को घेरते हुए ट्वीट किया-'गोवा सरकार आज रात कदम्बा परिवहन निगम की बसों से गोवा से लोगों को कर्नाटक क्यों भेज रही है? बीते हफ्ते भी पीएम मोदी की रैली के लिए 100 से ज्यादा बसों में भरकर लोगों को कर्नाटक लाया गया था.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव

'इसके अलावा कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट- यह गंभीर अपराध है क्या अवैध पैसा लाया जा रहा है? कर्नाटक पुलिस क्या कर रही है? डांडेली के विसलिंग वुड्ज जंगल रिसोर्ट में क्या हो रहा है। क्या विश्वजीत राणे ने यहां छह कमरे बुक किए हैं? इसका उद्देश्य क्या है? क्या चुनाव आयोग इसमें कुछ कार्रवाई करेगा?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव

कर्नाटक चुनाव के लिए गोवा में पेड हॉलिडे घोषित

गोवा की प्रमोद सावंत सरकार ने 10 मई को सवैतनिक अवकाश घोषित कर दिया है, जिसमें पड़ोसी राज्य कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के मद्देनजर निजी संस्थान  और औद्योगिक कर्मचारी भी शामिल होंगे. हालांकि विपक्षी दल और उद्योग निकाय सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. वहीं गोवा के सीएम कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पड़ोसी राज्यों में चुनाव होने पर छुट्टी देने की प्रथा है. पिछले साल गोवा में मतदान के दिन कर्नाटक में अवकाश घोषित किया गया था.

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव

कर्नाटक में 224 सीटों के लिए चुनाव

कर्नाटक में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. यहां सुबह 9 बजे तक 8.26 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. यहां 224 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. इसके लिए कुल 58,545 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस बार 2,615 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस बार 5.3 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट करेंगे. इनमें 11.71 लाख वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे.किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 113 सीटों को हासिल करना होगा. चुनाव नतीजों का ऐलान 13 मई को होगा.

Advertisement
Advertisement