scorecardresearch
 

कर्नाटक चुनावः प्रचार के अंतिम दौर में बीजेपी-कांग्रेस ने झोंकी ताकत, बेंगलुरु में पीएम मोदी का रोड शो, हुबली में सोनिया की रैली 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार 8 मई की शाम थम जाएगा. चुनाव प्रचार थमने से पहले सत्ताधारी बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रोड शो करेंगे. वहीं, सोनिया गांधी भी हुबली में जनसभा को संबोधित करेंगी.

Advertisement
X
चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में बीजेपी ने झोंकी ताकत (फाइल फोटो)
चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में बीजेपी ने झोंकी ताकत (फाइल फोटो)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम दौर में है. चुनाव प्रचार थमने से पहले अंतिम चरण में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कैम्पेन की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल ली है. पीएम मोदी तीन दिन के दौरे पर कर्नाटक में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मेगा रोड शो करने वाले हैं.

Advertisement

कर्नाटक चुनाव को लेकर प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में 36 किलोमीटर लंबा रोड शो करने वाले हैं. पीएम मोदी के इस मेगा रोड शो को दो भाग में बांटा गया है. पीएम मोदी आज यानी 6 मई को 26 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. जबकि 10 किलोमीटर लंबा रोड शो कल यानी 7 मई दिन रविवार को होगा.

पीएम मोदी इस रोड शो के जरिए बेंगलुरु की 24 में से 17 विधानसभा सीटें कवर करेंगे. बीजेपी के मुताबिक पीएम मोदी का रोड शो दो भाग में कराने का निर्णय बेंगलुरु की जनता को कोई परेशानी ना हो, इस बात का ध्यान रखते हुए लिया गया है. 7 मई को NEET की परीक्षा भी होनी है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने साफ निर्देश दिए हैं कि रोड शो की वजह से परीक्षा देने के लिए निकलने वाले छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

तीन दिन के दौरे पर हैं पीएम मोदी

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य कर्नाटक के तीन दिन के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही बेल्लारी में एक चुनावी जनसभा के दौरान फिल्म द केरला स्टोरी का जिक्र किया था और विपक्षी कांग्रेस पर भी निशाना साधा था. पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि ये फिल्म केरला में आतंकी साजिश का खुलासा करती है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये पार्टी समाज को तहस-नहस करने वाली आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है. इससे पहले कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली को लेकर सियासी घमासान छिड़ा नजर आया. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया तो पीएम मोदी ने इसे लेकर भी विपक्षी पार्टी को घेरा था.

7 मई को राहुल गांधी भी करेंगे रोड शो

कर्नाटक में आप पीएम मोदी के अलावा विपक्षी कांग्रेस के भी बड़े नेताओं की चुनावी रैली होनी है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी हुबली में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाली हैं. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बेलगावी में आज जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. राहुल गांधी के भी 7 मई को बेंगलुरु में रोड शो करने का कार्यक्रम है.

Advertisement

10 मई को होना है मतदान

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए एक ही चरण में 10 मई को वोट डाले जाने हैं. 10 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार 8 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा. चुनाव नतीजे 13 मई को आने हैं. कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंचा तो सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है.

 

Advertisement
Advertisement