scorecardresearch
 

CM बोम्मई, डीके शिवकुमार से कुमारस्वामी तक, जानिए कर्नाटक की हाई प्रोफाइल सीटों पर कैसी है जंग?

कर्नाटक में आज मतदान हो रहा है. चुनाव में एक तरफ सियासी दलों का भविष्य दांव पर है तो राज्य में कद्दावर नेताओं की भी प्रतिष्ठा लगी हुई है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, जगदीश शेट्टार,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कुमारस्वामी सहित कई दिग्गज नेताओं की भी साख दांव पर लगी है. नतीजे 13 मई को आएंगे.

Advertisement
X
डीके शिवकुमार, सीएम बोम्मई, सिद्धारमैया और कुमारस्वामी
डीके शिवकुमार, सीएम बोम्मई, सिद्धारमैया और कुमारस्वामी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. राज्य की 224 सीटों के लिए 2615 उम्मीदवार मैदान में है, जिनके भाग्य का फैसला 5,31,33,054 मतदाता करेंगे. बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुकाबला है. बीजेपी के सामने सत्ता परिवर्तन के 38 साल पुराना रिवाज को तोड़ने की चुनौती है तो कांग्रेस वापसी करने की कोशिश में है जबकि जेडीएस किंगमेकर बनने की जुगत में है. 

Advertisement

कर्नाटक के चुनाव में एक तरफ सियासी दलों का भविष्य दांव पर है तो राज्य में कद्दावर नेताओं की भी प्रतिष्ठा लगी हुई है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, जगदीश शेट्टार,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कुमारस्वामी सहित कई दिग्गज नेताओं की भी साख दांव पर लगी है. बीजेपी सरकार के कई मंत्रियों का मुकाबला कांग्रेस और जेडीएस के बड़े नेताओं से है. आइए जानते हैं कि कर्नाटक चुनाव में किन-किन दिग्गजों नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

शिग्गांव: सीएम बोम्मई बनाम यासिर पठान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शिग्गांव सबसे हाईप्रोफाइल सीट मानी जा रही है, क्योंकि यहां से बीजेपी के दिग्गज नेता और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई चुनावी मैदान में है. सीएम बोम्मई के खिलाफ कांग्रेस से यासिर अहमद खान पठान और जेडीएस ने शशिधर चन्नबसप्पा यलीगर किस्मत आजमा रहे हैं. बोम्मई के लगातार तीन बार से यहां से बीजेपी के टिकट पर जीतते आ रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें कांग्रेस और जेडीएस से कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

कनकपुरा: शिवकुमार बनाम आर अशोक

कर्नाटक की कनकपुरा विधानसभा सीट पर भी सभी की निगाहें लगी हुई है, यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार मैदान में है. शिवकुमार के खिलाफ बीजेपी से आर अशोक और जेडीएस से बी नागराजू किस्मत आजमा रहे हैं. कनकपुरा सीट से शिवकुमार लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी ने उनके खिलाफ अपने बड़े नेता आर अशोक को उतारकर सियासी चक्रव्यूह रचा है. 

वरुणा: सिद्धारमैया बनाम सोमन्ना

कर्नाटक की हाई प्रोफाइल सीटों में वरुणा विधानसभा सीट का भी नाम आता है. यहां से कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मैदान में है, जिनके खिलाफ  बीजेपी से दिग्गज नेता वी सोमन्ना और जेडीएस से भारती शंकर ताल ठोक रखी है.सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र एस ने पिछले चुनाव में  जीत का परचम फहराया था. 

 

हुबली-धारवाड़ सेंट्रल: शेट्टार बनाम महेश

कर्नाटक की हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट पर भी सभी की निगाहें है. बीजेपी से टिकट न मिलने पर कांग्रेस का दामन थाम कर चुनावी मैदान में उतरे लिंगायत नेता जगदीश शेट्टार चुनावी मैदान में उतरे हैं. बीजेपी से महेश तेंगिनाकाई दमखम के साथ किस्मत आजमा रहे हैं. शेट्टार के लगातार इस सीट से जीत दर्ज करते आ रहे हैं और बीजेपी में येदियुरप्पा के बाद दूसरे नंबर के लिंगायत नेता माने जाते हैं, लेकिन उनके पाला बदलने से इस सीट का सारा समीकरण बदल गया है. 

Advertisement

चन्नापटना: कुमारस्वामी बनाम योगेश्वर

चन्नापटना विधानसभा सीट कर्नाटक की हाई प्रोफाइल सीटों में आती है. जेडीएस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी मैदान में है. उनके खिलाफ बीजेपी से  सीपी योगेश्वर और कांग्रेस से गंगाधर एस ताल ठोक रहे हैं. यह सीट जेडीएस की गढ़ मानी जाती है. कुमारस्वामी इस सीट से लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं, लेकिन इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही उनके खिलाफ जबरदस्त तरीके से घेराबंदी कर रखी है. 

शिकारीपुरा: येदियुरप्पा की विरासत बचेगी? 

शिकारीपुरा विधानसभा सीट  पर सभी की नजर है. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता येदियुरप्पा की यह सीट रही है, जहां से इस बार उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र चुनावी मैदान में उतरे हैं. विजयेंद्र के खिलाफ कांग्रेस से जेबी मलातेश उतरे हैं. येदियुरप्पा इस सीट से आठ बार जीत चुके हैं और इस बार उनकी विरासत संभालने विजयेंद्र उतरे हैं. देखना है कि बीजेपी की सबसे मजबूत सीट को क्या बचाकर रख पाते हैं? 

अथणी: सावदी बनाम कुमाथल्ली

कर्नाटक की अथड़ी विधानसभा सीट पर निगाहें लगी हुई हैं, क्योंकि बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. सावदी के खिलाफ बीजेपी से महेश कुमाथल्ली ओर जेडीएस से शशिकांत पदसालगी किस्मत आजमा रहे हैं. कुमाथल्ली पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीते थे, लेकिन उन्होंने बाद में बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस तरह से पिछला चुनाव लड़ चुके दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ किस्मत आजमा रहे हैं. 

Advertisement

चित्तापुर: प्रियांक खड़गे बनाम मणिकांत 

कर्नाटक की हाई प्रोफाइल सीटों में चित्तापुर का नाम भी आता है. चित्तापुर सीट से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे मैदान में उतरे हैं. प्रियांक के खिलाफ बीजेपी से मणिकांत राठौड़ मैदान में है. प्रियांक हैट्रिक लगाने के मकसद से ताल ठोक रहे हैं. यह सीट कांग्रेस की सबसे मजबूत सीटों में से एक है.

Advertisement
Advertisement