scorecardresearch
 

Karnataka Election: BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, जगदीश शेट्टार की सीट से इन्हें बनाया उम्मीदवार

BJP ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की. आज जारी की गई लिस्ट में हुबली-धारवाड़-मध्य से पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार चुनाव लड़ना चाह रहे थे. पार्टी ने इस सीट से अपने प्रदेश महासचिव महेश तेंगिनाकाई को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की. पार्टी ने अपने अनुभवी नेता अरविंद लिंबावली को महादेवपुरा सीट से हटाकर उनकी जगह उनकी पत्नी मंजुला अरविंद लिंबावली को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के संपर्क में होने की अफवाहों के बीच 2008 से इस सीट से विधायक रहे अरविंद लिंबावली को बीजेपी ने टिकट देने का ऑफर किया था.

Advertisement

महादेवपुरा पिछले साल तब सुर्खियों में आया था जब भारी बारिश के कारण इस निर्वाचन क्षेत्र के कई इलाके पानी में डूब गए थे. यहां कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों और हाउसिंग सोसाइटी का भी घर है.

आज जारी की गई लिस्ट में हुबली-धारवाड़-मध्य से पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार चुनाव लड़ना चाह रहे थे. पार्टी ने इस सीट से अपने प्रदेश महासचिव महेश तेंगिनाकाई का ऐलान किया है. भाजपा ने हाल ही में दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों और पहली लिस्ट में 189 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा.

कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में 16 नए चेहरों को मैदान में उतारा है. पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट सूची शनिवार को जारी की थी.  

'बीजेपी कर्नाटक में शत प्रतिशत सत्ता में आएगी'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि भाजपा शत प्रतिशत सत्ता में आएगी. और जिन्होंने पार्टी छोड़ दी उन लोगों की परवाह किसी को नहीं करनी चाहिए. सीएम ने कहा कि कमल उन विधानसभा क्षेत्रों में भी खिलेगा जहां नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अन्न भाग्य' योजना के लिए चावल दिए. चावल मोदी के थे तो बोरा सिद्धारमैया का. किसने 2013 में प्रति परिवार 30 किलो चावल को घटाकर 5 किलो कर दिया? जब चुनावों की घोषणा हुई तो चावल का कोटा बढ़ाकर 7 किलो कर दिया गया. 'अन्ना भाग्य' पर खर्च किया गया पैसा भारत सरकार का था.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement