scorecardresearch
 

कर्नाटक: दागी को नो एंट्री, परिवारवाद से दूरी... PM के कहने पर कितनी बदलेगी बीजेपी की पहली लिस्ट?

आजतक के पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक बीजेपी हाईकमान के मंथन के बाद करीब 20 सिटिंग विधायकों के टिकट कट सकते हैं. मीटिंग के दौरान पीएम मोदी और हाईकमान दोनों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि प्रदेश इकाई उन विचारों पर नहीं चल रही जिस पर सेंट्रल लीडरशिप का विश्वास है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

कर्नाटक में बीजेपी की उम्मीदवारों की लिस्ट आने में लगातार देरी हो रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी हाईकमान कई बदलाव चाहता है, कई नामों को उसकी तरफ से खारिज भी किया गया है. बड़ी बात ये है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मीटिंग में हिस्सा लेकर पार्टी को नसीहत दी है. उन्होंने अपनी इच्छा भी जाहिर की है और कैसी लिस्ट होनी चाहिए, उस पर भी विस्तार से बात की.

Advertisement

आजतक के पास जो जानकारी है, उसके मुताबित बीजेपी हाईकमान के मंथन के बाद करीब 20 सिटिंग विधायकों के टिकट कट सकते हैं. मीटिंग के दौरान पीएम मोदी और हाईकमान दोनों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि प्रदेश इकाई उन विचारों पर नहीं चल रही जिस पर सेंट्रल लीडरशिप का विश्वास है. असल में कुछ दिन पहले CEC की अहम बैठक हुई थी, उस बैठक में पीएम मोदी ने भी हिस्सा लिया. तब पीएम मोदी ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि कर्नाटक में बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्याशियों की लिस्ट में नए चेहरों को लाने की जरूरत है. बैठक में ये भी साफ कहा गया कि जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हों या जो जरूरत से ज्यादा लगातार बोलते रहते हों, ऐसे नेताओं को भी टिकट देने से बचना है.

Advertisement

पीएम मोदी ने बैठक में ये भी बोला कि जगदीश शेट्टार कभी भी दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. इसी वजह से पार्टी ने उन्हें हटाने का फैसला किया और अब नए चेहरों को तरजीह देने की बात हुई. वैसे जिस तरह से जगदीश शेट्टार का पत्ता साफ हुआ, राज्य के पूर्व मंत्री के एस ईश्वरप्पा को भी पीछे हटना पड़ गया. उन्होंने खुद ही सामने से आकर चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. वैसे एक बार फिर बीजेपी परिवारवाद से दूर रहने की कोशिश कर रही है. पार्टी का तर्क है कि अगर पिता सांसद है और बेटा टिकट मांगे तो ऐसी स्थिति में पहले पिता का रिटायर होना जरूरी है.

अभी के लिए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के मुताबिक 150 नामों को फाइनल कर लिया गया है. मंथन के बाद जल्द ही पहली लिस्ट सामने आने वाली है. उस लिस्ट में कई बड़े बदलाव होते दिख सकते हैं. चुनाव की बात करें तो 10 मई को वोटिंग होने जा रही है और 13 मई को नतीजे आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement