scorecardresearch
 

कर्नाटक: आज या कल जारी हो सकती है BJP प्रत्याशियों की लिस्ट, बोम्मई शिगगांव से लड़ेंगे चुनाव

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को बैठक की. इस बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह भी शामिल हुए. सीएम बसवराज बोम्मई ने बताया कि बीजेपी 10 अप्रैल या 11 अप्रैल को अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकते है. कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की अब तक दो लिस्ट जारी कर चुकी है.

Advertisement
X
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को होगी वोटिंग
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को होगी वोटिंग

कर्नाटक में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने रविवार को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को फाइनल करने के लिए बैठक की. करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा और सीईसी के अन्य सदस्यों के साथ सीएम बासवराज बोम्मई और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल रहे.

Advertisement

बैठक के बाद सीएम बोम्मई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ निर्देश दिए हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा सोमवार या मंगलवार को की जाएगी. उन्होंने मीडिया से बताया,‘मैं शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हूं.' 

सीईसी के अंतिम निर्णय लेने से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संभावित नामों की सूची को लेकर पिछले कुछ दिनों में कई बैठकें की हैं. अमित शाह ने शनिवार को सूची पर चर्चा करने और उसे अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के आवास पर बैठक की थी. इसमें कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिनकुमार कटील, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और अन्य नेता भी मौजूद थे. कर्नाटक में फिर से सत्ता में आने का प्रयास कर रही भाजपा ने 224 सीट में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.

Advertisement

बीजेपी के लिए कन्नड सुपरस्टार किच्चा करेंगे कैंपेन

'मक्खी' फेम कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए कैंपेन करेंगे. उन्होंने 5 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. कच्चा ने कहा , मैं सीएम को मामा कहकर बुलाता हूं, ऐसे में मेरा फर्ज है कि उनके बुलाने पर मैं उन्हें अपना सर्मथन देने जाऊं. हालांकि उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं सीएम बोम्मई ने कहा कि सुदीप मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. ये बात आप सभी जानते हैं. वहीं किच्चा के इस बयान पर अभिनेता प्रकाश राज ने ट्वीट कर कहा- मैं सुदीप के बयान से नाराज और हैरान दोनों हूं.

बीजेपी ने 5 साल में बदल दिए तीन मुख्यमंत्री

कर्नाटक में पिछले 5 साल सियासी तौर पर काफी उथल पुथल रही. 5 साल में तीन बार राज्य में सीएम बदले सबसे पहले कुमार स्वामी ने 23 मई 2018 को सीएम पद की शपथ ली. वे 23 जुलाई 2019 तक सीएम रहे. इसके बाद येदियुरप्पा 26 जुलाई 2019 से 28 जुलाई 2021 तक सीएम रहे. येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद 28 जुलाई 2021 को बसवराज मुख्यमंत्री बने. वे राज्य के मौजूद सीएम हैं.

10 मई को वोटिंग, तीसरे दिन घोषित होगा रिजल्ट

Advertisement

चुनाव आयोग ने 30 मार्च को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था. राज्य में एक चरण में चुनाव होगा. यहां 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक नामांकन की आखिरी तारीख की 20 अप्रैल है. वहीं 21 अप्रैल तक नामांकन की स्क्रूटनी और 24 अप्रैल तक नाम वापसी की अंतिम तारीख है.

कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इस चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. कर्नाटक दक्षिण भारत में बीजेपी का इकलौते किला है. प्रदेश में पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 80 और जेडी(एस) ने 37 सीटें जीती थीं.

Advertisement
Advertisement