scorecardresearch
 

शिवकुमार, सिद्धारमैया, कुमारस्वामी... कांग्रेस-जेडीएस के 7 बड़े नेताओं के खिलाफ मैदान में कौन से चेहरे?

बीजेपी ने 189 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को शिगगांव से टिकट दिया गया है. वहीं, बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र को शिकारीपुरा से टिकट मिला है. येदियुरप्पा ने चुनावी राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया. BJP की लिस्ट में 32 ओबीसी, 30 एससी और 16 एसटी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. 

Advertisement
X
कुमारस्वामी, डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया (फाइल फोटो)
कुमारस्वामी, डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 189 उम्मीदवारों के नाम हैं. कर्नाटक चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानते हुए बीजेपी ने सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार समेत कांग्रेस के बड़े चेहरों के खिलाफ मजबूत उम्मीदवारों को उतारा है. आईए जानते हैं बीजेपी ने विपक्ष के 7 बड़े चेहरों के खिलाफ किसे किसे टिकट दिया है.

Advertisement

1- सिद्धारमैया: कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को वरुणा से टिकट दिया है. बीजेपी ने सिद्धारमैया के मुकाबले में वी सोमन्ना को टिकट दिया है. वी सोमन्ना कर्नाटक सरकार में वरिष्ठ मंत्री हैं. वे चामराजनगर सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.सोमन्ना लिंगायत समुदाय से आते हैं. 

2- डी के शिवकुमार: डी के शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वे कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं, ऐसे में बीजेपी ने कनकपुरा सीट से शिवकुमार के खिलाफ आर अशोका को टिकट दिया है. आर अशोका वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं. शिवकुमार भी वोक्कालिगा समुदाय से ही आते हैं. वे कर्नाटक सरकार में मंत्री भी हैं. आर अशोका कनकपुरा के अलावा पद्मनाभा नगर (Padmanabhanagar) से भी चुनाव लड़ेंगे. 

3- कुमारस्वामी : पूर्व सीएम और जनता दल सेकुलर के नेता एच डी कुमारस्वामी के खिलाफ बीजेपी ने चन्नापटना से पूर्व मंत्री सीपी योगेश्वर को टिकट दिया है. 

Advertisement

4- प्रियांक खड़गे: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक इस बार चितापुर सीट से चुनाव मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी ने उनके खिलाफ इस सीट से मणिकांता राठौर को टिकट दिया है. 

5- जी परमेश्वर: कांग्रेस ने पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर को कोरातागेरे (एससी) सीट से टिकट दिया है. बीजेपी ने उनके खिलाफ अनिल कुमार (रिटायर IAS) को उतारा है. 

6- एच मुनियप्पा: कांग्रेस ने पूर्व मंत्री एच मुनियप्पा को देवनहल्ली से उतारा है. तो बीजेपी ने उनके खिलाफ इस सीट से मौजूदा विधायक पिला मुनीशमप्पा को टिकट दिया है. 

7- यू टी खादर: यू टी खादर चार बार के कांग्रेस विधायक हैं. उनकी दक्षिण कन्नड़ में अच्छी पकड़ मानी जाती है. ऐसे में बीजेपी ने मंगलुरु से उनके खिलाफ सतीश कुमापला को मैदान में उतारा है. 

बीजेपी की लिस्ट की बड़ी बातें

- BJP ने 224 में से 189 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. इनमें 52 नए चेहरों को मौका दिया गया है. 

- बीजेपी ने 11 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. 

- मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को शिगगांव से टिकट. वहीं, बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र को शिकारीपुरा से टिकट दिया गया है. येदियुरप्पा ने चुनावी राजनीति से सन्यास का ऐलान कर दिया.

- BJP की लिस्ट में 32 ओबीसी, 30 एससी और 16 एसटी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. 

- लिस्ट में 9 डॉक्टर उम्मीदवार, 5 वकील, 3 शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए, जबकि एक रिटायर आईएएस और एक रिटायर आईपीएस अफसर भी शामिल है. जब 8 सोशल एक्टिविस्ट को भी टिकट मिला है. 

- बीजेपी ने 51 लिंगायत और 41 वोक्कालिगा समुदाय के उम्मीदवारों को टिकट दिया है. 

- पार्टी ने मंत्री आनंद सिंह के बजाय उनके बेटे सिद्धार्थ सिंह को टिकट दिया है. वहीं, अथानी में पूर्व डिप्टी सीएम लक्षमण सवादी का टिकट काट दिया गया. उनकी जगह महेश कुमाथल्ली को टिकट दिया है, जिन्होंने 2019 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आकर सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. माना जा रहा है कि सवादी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

- 2019 में कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाले लगभग सभी विधायकों को टिकट दिया गया है. 

- पार्टी ने अभी तक शिवमोग्गा और हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीटों पर टिकट का ऐलान नहीं किया है. इन सीटों से वरिष्ठ नेता के एस ईश्वरप्पा और जगदीश शेत्तार विधायक थे. ईश्वरप्पा ने एक दिन पहले ही चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. 

Advertisement

कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग

कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को जनता का जनादेश आएगा. चुनाव प्रक्रिया की बात करें तो 13 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 20 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकेगा. इस बार चुनावी मैदान में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के अलावा आम आदमी पार्टी भी उतरी हुई है. पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उसकी तरफ से भी उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की जा चुकी है. कांग्रेस ने भी लिस्ट जारी कर दी है.

 

 

Advertisement
Advertisement