scorecardresearch
 

पूर्व डिप्टी CM ने छोड़ी पार्टी, सबके सामने रो पड़े विधायक... टिकट को लेकर कर्नाटक बीजेपी में घमासान

जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने मंगलवार को कर्नाटक चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. उस लिस्ट के जारी होने के बाद कई नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की. कुछ ने पार्टी बदलने की बात कही तो कुछ भावुक भी नजर आए.

Advertisement
X
कर्नाटक बीजेपी में खलबली
कर्नाटक बीजेपी में खलबली

कर्नाटक चुनाव को लेकर जब से बीजेपी ने अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, पार्टी के अंदर ही एक अलग तरह की सियासत तेज हो चुकी है. किसी में आक्रोश है तो कोई अब सीधे-सीधे पार्टी बदलने की बात करने लगा है. कोई रो रहा है तो कोई चुनावी संन्यास का दांव चल चुका है. सबकुछ हो रहा है, लेकिन चुनौती बीजेपी के लिए बढ़ रही है.

Advertisement

पहली सूची के बाद ही बीजेपी में खलबली

जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने मंगलवार को कर्नाटक चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. उस लिस्ट के जारी होने के बाद कई नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की. पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावडी को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है. इस वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. जब उनसे कांग्रेस में जाने को लेकर सवाल हुआ तो ये कहकर अटकलें तेज कर दीं कि कोई बड़ा फैसला जल्द लिया जाएगा. अब बड़ी बात ये है कि अथनी से बीजेपी ने इस बार महेश कुमाथली को टिकट दिया है. ये वहीं नेता हैं जिन्होंने 2019 में कांग्रेस की सरकार गिरा बीजेपी की सरकार बनवाई थी.

किसी की आंख में आंसू, कोई करेगा बगावत

Advertisement

इसी तरह बीजेपी ने इस बार उडुपी से विधायक रहे रघुपति भट्ट को भी टिकट नहीं दिया है. इस बार क्योंकि पार्टी ने उन्हें यहां से टिकट नहीं दिया, वे भावुक हो गए. उन्हें इस बात का ज्यादा दुख है कि उन्हें इस फैसले की जानकारी टीवी चैनलों के जरिए मिली. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर उनकी जाति की वजह से उन्हें टिकट नहीं दिया गया, वे इसे स्वीकार नहीं कर सकते. अब यहां तो जिन्हें टिकट नहीं दी गई, उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. कुछ नेता तो ऐसे रहे जिनके चुनाव लड़ने की वजह से दूसरे नेताओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया. इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम के एस ईश्वरप्पा का है जिनके चुनावी संन्यास ने पार्टी के अंदर खलबली मचा दी है. 

ईश्वरप्पा के चुनावी संन्यास ने बढ़ाई टेंशन

कई पार्टी नेताओं ने सामने से आकर इस्तीफा दे दिया है. शिवमोगा में तो इस्तीफों की झड़ी लग गई है. 19 नगर निगम के सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है , मेयर और डिप्टी मेयर ने भी पद छोड़ दिया है. शिवमोगा के जिला अध्यक्ष ने भी ईश्वरप्पा के समर्थन में इस्तीफा दिया है. कई और नेता भी इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं. यानि कि एक नेता की वजह से पार्टी को चुनावी मौसम बड़ा नुकसान हो सकता है.

Advertisement

जगदीश शेट्टार की नड्डा से मुलाकात

वैसे जगदीश शेट्टार को भी इस बार बीजेपी ने चुनावी टिकट नहीं दिया है. उनके नाम को लेकर पहले से ही कहा जा रहा था कि हाईकमान ज्यादा उत्साहित नहीं है, इसी वजह से पहली सूची में उनका नाम भी नहीं आया. अब जगदीश इस बात से नाराज तो हैं, लेकिन अभी दिल्ली जा उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. असल में जेपी नड्डा ने खुद उन्हें दिल्ली बुलाया था. मुलाकात के दौरान जगदीश ने चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जाहिर कर दी है.

अब कुछ को टिकट नहीं मिला वो इसलिए नाराज हैं, तो कुछ ऐसे भी है जिन्हें कुछ उम्मीदवारों को दिए गया टिकट ही रास नहीं आ रहा है. बीजेपी ने इस बार एक महीने पहले ही पार्टी में शामिल हुए IPS भास्कर राव को भी चुनावी मैदान में उतार दिया है. इस वजह से पार्टी के अंदर ही असहज स्थिति पैदा हो गई है.

वैसे इस सियासी हलचल पर सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा है कि हम सभी से बात कर रहे हैं. पार्टी ने सभी को सम्मान दिया है और आगे भी देती रहेगी. पार्टी उनके सियासी भविष्य को भी सुरक्षित रखने का काम करेगी.

चुनाव प्रक्रिया की बात करें तो 13 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 20 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकेगा. वहीं 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को जनता का जनादेश आएगा. इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी भी उतरी हुई है. पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उसकी तरफ से भी उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की जा चुकी है. कांग्रेस ने भी लिस्ट जारी कर दी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement