कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट सामने आ गई है. कुल 189 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. लंबे मंथन और कई बदजलाव करने के बाद बीजेपी ने ये लिस्ट जारी की है. इस बार नई पीढ़ी को मौका दिया गया है, कई सीटों पर एक्सपेरिमेंट के तहत बड़े सियासी दांव चले गए हैं. इसी वजह से 52 नए उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं.
बड़ी बात ये है कि बीजेपी ने अपनी पहली ही लिस्ट के जरिए 8 महिलाओं, 32 OBC, 30 SC, 16 ST को टिकट दिया है. इस बार 5 वकीलों, 9 डॉक्टरों को भी शामिल किया गया है. असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान ही इस बात पर जोर दिया था कि नए चेहरों को मौका देना जरूरी है, उन्होंने ये भी साफ कहा था कि दागी नेताओं से दूरी बनानी है और परिवारवाद को भी बढ़ावा नहीं देना है. अब उस नसीहत के बाद ही लिस्ट में कई बदलाव किए गए हैं.
पूरी लिस्ट यहां देखें-
बड़े नाम कहां से लड़ेंगे चुनाव?
जो लिस्ट सामने आई है, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को एक बार फिर शिगगांव से टिकट दिया गया है. इसी तरह आर अशोक को कनकपुर से टिकट दिया गया है. वे कांग्रेस के दिग्गज डीके शिवकुमार से मुकाबला करने जा रहे हैं. चन्नापटना में इस बार पार्टी ने पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी के सामने सी पी योगेश्वर को उतारा है. योगेश्वर इसके अलावा पद्मनाभनगर सीट से भी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे को भी पार्टी ने शिकारपुर से टिकट दे दिया है. डॉक्टर के सुधाकर को पार्टी ने चिकबलपुर से मौका दिया है. वरुणा से सिद्धारमैया कई सिटिंग विधायकों के टिकट भी काट दिए गए हैं. पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सवाडी को अथनी से टिकट नहीं दिया गया है. वैसे पहली लिस्ट में बीजेपी ने किसी मुस्लिम प्रत्याशी को मौका नहीं दिया है. वहीं जगदीश शेट्टार का पत्ता भी इस बार कट गया है. उन्हें तो पार्टी हाईकमान ने कल बातचीत के लिए बुलाया है. मीडिया से बात करते हुए जगदीश ने कहा है कि पहली लिस्ट में उनका नाम होना चाहिए था.
किन सिटिंग विधायकों की कटी टिकट?
वैसे जिन 11 सिटिंग विधायकों की टिकट कटी है, उनकी लिस्ट भी सामने आ गई है. बीजेपी ने इस बार रामदुर्गा से महादेवप्पा का टिकट काट दिया है. शिराहिती से इस बार रमन्ना लमानी को टिकट नहीं मिला है. बेलागुम नॉर्थ से अनिल बेनके को इस बार मौका नहीं दिया गया है. सुल्या में भी एस अंगर का टिकट काट दिया गया है. कपू सीट पर भी लालाजी मेंडन को इस बार चुनावी मैदान में नहीं उतारा गया है.
कब हैं कर्नाटक चुनाव?
चुनाव प्रक्रिया की बात करें तो 13 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 20 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकेगा. वहीं 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को जनता का जनादेश आएगा. इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी भी उतरी हुई है. पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उसकी तरफ से भी उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की जा चुकी है. कांग्रेस ने भी लिस्ट जारी कर दी है.
कर्नाटक की मौजूदा स्थिति
कर्नाटक विधानसभा की मौजूदा स्थिति की बात करें तो इस समय बीजेपी के पास 120 सीटे हैं, कांग्रेस के पास 72 और जेडीएस के खाते में 30 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में त्रिशंकू स्थिति थी और किसी को भी बहुमत नहीं मिला था. तब शुरुआत में कांग्रेस और जेडीएस ने हाथ मिलाकर सरकार बनाई थी. लेकिन बाद में कांग्रेस में फूट पड़ी और कई विधायक बीजेपी में चले गए जिस वजह से एक बार राज्य में भाजपा की सरकार बनी. इस बार सभी पार्टियां कोशिश कर रही हैं कि उन्हें अपने दम पर पूर्ण बहुमत मिल जाए. उसी वजह से प्रत्याशियों के ऐलान से पहले काफी मंथन किया जा रहा है.