scorecardresearch
 

कर्नाटक: बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने चुनाव लड़ने से किया मना, लगा था 40% कमीशन वाला आरोप

के एस ईश्वरप्पा ने सिर्फ इतना कहा है कि वे अपनी इच्छा से चुनाव ना लड़ने का फैसला कर रहे हैं. उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में ईश्वरप्पा ने कहा कि मैंने कर्नाटक चुनाव ना लड़ने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने चुनाव लड़ने से किया मना
बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने चुनाव लड़ने से किया मना

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी नहीं की है. मंथन तो कई मौकों पर हो चुका है, गृह मंत्री अमित शाह के घर पर कई नामों पर चर्चा भी हुई है, लेकिन लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई. अब इस बीच बीजेपी के कर्नाटक में बड़े नेता के एस ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वे अब चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं. ये वहीं नेता हैं जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और उस वजह से उन्हें अपना मंत्री पद भी गंवाना पड़ गया था.

Advertisement

के एस ईश्वरप्पा ने सिर्फ इतना कहा है कि वे अपनी इच्छा से चुनाव ना लड़ने का फैसला कर रहे हैं. उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में ईश्वरप्पा ने कहा कि मैंने कर्नाटक चुनाव ना लड़ने का फैसला लिया है. अब मैं चुनावी राजनीति से संन्यास ले रहा हूं. पिछले 40 सालों में मुझे कई जिम्मेदारियां दी गईं. मुझे डिप्टी सीएम बनने का सम्मान भी दिया गया था. अब ईश्वरप्पा ने पत्र में तो किसी तरह के विवाद का जिक्र नहीं किया है, लेकिन पहले बताया जा रहा है कि वे भी चुनाव लड़ने में दिलचस्पी दिखा रहे थे, लेकिन शायद उन्हें संदेश मिल गया था कि पार्टी उन्हें चुनावी मैदान में नहीं उतारने वाली है. वैसे भी वे इस साल जून में 75 साल के होने जा रहे हैं, वो उम्र जहां पर बीजेपी में नेताओं को मार्गदर्शन मंडल में शामिल कर दिया जाता है.

Advertisement

बीजेपी की चुनावी रणनीति की बात करें तो अभी तक 180 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी गई है. माना जा रहा है कि बीजेपी हाईकमान ने उन नामों को हरी झंडी दिखा दी है. अब कब तक पहली लिस्ट जारी की जाती है, ये स्पष्ट नहीं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए विधायकों को टिकट दिया जा सकता है. जिस वजह से राज्य में बीजेपी की दोबारा सरकार बनी, उन नेताओं को सियासी इनाम देने की तैयारी है.

Advertisement
Advertisement