scorecardresearch
 

कर्नाटक: राहुल गांधी ने खड़गे के साथ चुनावी रणनीति पर की चर्चा, KPCC का 5वां कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जल्द ही अपनी तीसरी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर रविवार को भी बैठक हुई है. इस बैठ में टिकट के अलावा चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
X
कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक दो लिस्टों को कर चुकी है जारी (फाइल फोटो)
कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक दो लिस्टों को कर चुकी है जारी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर रविवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 58 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर बैठक हुई. इसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए. सभी 224 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर विचार करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की कम-से-कम चार बार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन पार्टी 58 सीटों पर अभी तक नामों पर फैसला नहीं कर सकी है.

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को पूर्व लोकसभा बीएन चंद्रप्पा के रूप में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पांचवां कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार केपीसीसी अध्यक्ष हैं. इसके अलावा रामलिंगा रेड्डी, ईश्वर खंड्रे, सलीम अहमद और सतीश जारकीहोली पहले ही कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्ति किए जा चुके हैं. चंद्रप्पा 2014-19 में चित्रदुर्ग से लोकसभा सांसद थे.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी और खड़गे के साथ बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में टिकट बांटने पर ही नहीं बल्कि चुनावी रणनीति बनाने पर भी बात हुई है. इस दौरान सुरजेवाला ने कर्नाटक बीजेपी और सीएम बसवराज बोम्मई पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने लिंगायत, वोक्कालिगा, मुस्लिमों को धोखा दिया है. 

बीजेपी बन गई भगदड़ पार्टी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा- 'मुख्यमंत्री बोम्मई अपनी सीट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते. उनके मंत्रीगण भी अपनी सीट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते. सब अपनी-अपनी सीट छोड़कर भाग रहे हैं. बीजेपी में भगदड़ मच गई है और बीजेपी का नाम अब भगदड़ पार्टी हो गया है. बीजेपी में कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता है.' उन्होंने कहा कि बीजेपी अब फिल्मी सितारों का सहारा ले रही है, क्योंकि न बोम्मईजी को कोई सुनता है, न नड्डाजी और न ही मोदीजी को. अमित शाह की रैली में कुर्सियां ही खाली रह जाती हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो पूरा हो गया है.

Advertisement

राहुल की कोलार की रैली तीसरी बार टली

कर्नाटक के कोलार में होने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की रैली 16 अप्रैल तक के लिए फिर से टाल दी गई है. इससे पहले दो बार रैली टाली जा चुकी है. रैली टलने की वजहों में से एक कोलार विधानसभा सीट को लेकर फंसा हुआ पेंच है. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया वरुणा सीट के अलावा कोलार चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार इसके पक्ष में नहीं हैं. कोलार ही वह सीट है, जहां पिछली बार लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने 'मोदी सरनेम' वाला विवादित बयान दिया था. इसी मामले में राहुल गांधी की संसद सदस्यता छिन गई है.

10 मई को होगी वोटिंग, रिजल्ट 13 को

कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख की 20 अप्रैल है और 24 अप्रैल तक नाम वापसी की अंतिम तारीख है. कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. प्रदेश में पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 80 और जेडी(एस) ने 37 सीटें जीती थीं.

Advertisement

25 मार्च को जारी की पहली लिस्ट

कांग्रेस ने  25 मार्च को 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम सिद्धारमैया वरुणा सीट तो प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक को चितापुर से टिकट मिला है. इसके अलावा एमबी पाटिल को बाबलेश्वर, दिनेश गुंडुराव को गांधीनगर, बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए एमएलसी पुत्तन्ना को राजाजीनगर और पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा को देवनहल्ली से कांग्रेस का टिकट मिला है. इसके अलावा, मंगलोर से यूटी अब्दुल खादर अली फरीद, श्रृंगेरी से टीडी राजगौड़ा, शिवाजी नगर से रिजवान इरशद, विजय नगर से एम कृष्णम्प्पा और बेल्लारी आरक्षित सीट से बी नागेंद्र को टिकट दिया गया है. 

6 अप्रैल को जारी की दूसरी लिस्ट

कांग्रेस ने 42 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 6 अप्रैल को जारी की थी. इस लिस्ट में बीजेपी छोड़ने वाले 3 और JDS से बागी एक नेता का भी नाम है. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक गोपालकृष्ण को मोलकालमूरु, बीजेपी छोड़ने वाले पूर्व एमएलसी बाबूराव चिंचनसुर को गुरमिटकल और बीजेपी से कांग्रेस में आने वाले एक और एमएलसी को टिकट दिया गया है. इसके साथ ही जेडीएस छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व विधायक श्रीनिवास को गुब्बी से मैदान में उतारा गया है. इस लिस्ट में फिलहाल कोलार के उम्मीदवार की घोषण नहीं की गई है. अभी तक इस सीट को लेकर चर्चा चल रही है.

Advertisement
Advertisement