scorecardresearch
 

कांग्रेस की आंधी में उड़ गए बोम्मई के 12 'हीरे', जानिए किसे कहां मिली शिकस्त

Karnataka Election Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. जो दिखाते हैं कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है. चुनाव में कांग्रेस की ऐसी लहर चली है कि बोम्मई सरकार के कई दिग्गजों को हार का सामने करना पड़ा है.

Advertisement
X
बसवराज बोम्मई की फाइल फोटो.
बसवराज बोम्मई की फाइल फोटो.

कर्नाटक में कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है. राज्य की कुल 224 सीटों में से कांग्रेस 130 से ज्यादा सीटें जीतती हुई नजर आ रही है. जबकि बीजेपी 65 सीटों के अंदर सिमटती दिख रही है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐसी लहर चली कि बोम्मई सरकार के कई दिग्गजों को हार का सामने करना पड़ा है. ये वो नेता हैं, जो सरकार में मंत्री रहे हैं. इनकी संख्या दो या चार नहीं बल्कि दर्जनभर है.

Advertisement

इसमें मुधोला विधानसभा से गोविंदा करजोला को आरबी थिम्मापुरा ने हराया है. इसी तरह बेल्लारी ग्रामीण सीट से श्रीरामुलु हारे को बी. नागेंद्र ने, वरुणा सीट से वी. सोमन्ना को सिद्धारमैया ने, चामराजनगर सीट से वी. सोमन्ना को पुट्टारंगशेट्टी ने, चिक्कनायकनहल्ली सीट से जे. सी. मधुस्वामी को सुरेश बाबू ने, बाइलागी सीट से मुरुगेश निरानी को जे. टी. पाटिल ने, हिरेकेरुरु सीट से बी. सी. पाटिल को यू. बी. बनकर ने शिकस्त दी है.

नारायणगौड़ा को एच. टी. मंजू ने हराया

इसके साथ ही चिक्काबल्लापुर सीट से डॉ. के. सुधाकर को प्रदीप ईश्वर ने, होसकोटे सीट से एम. टी. बी. नागराज को शरथ बचेगौड़ा ने, केआर पेट सीट से नारायणगौड़ा को एच. टी. मंजू ने, तिपातुर सीट से बी. सी. नागेश को के. शदाक्षरी ने, येलबुर्गा सीट से हलप्पा अचार को बसवराज रायरेड्डी ने और नवलगुंडा सीट से शंकर मुनेकोप्पा को एन. एच. कोनरेड्डी ने हराया है.

Advertisement

हुमनाबाद सीट से जेडीएस प्रत्याशी फयाज हारे

चामराजपेट सीट से कांग्रेस के जमीर अहमद खान 53 हजार 953 वोटों से जीते हैं. जमीर को 77 हजार 631 वोट मिले तो उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के भास्कर राव 23 हजार 549 वोट पर सिमट गए. हुमनाबाद सीट से जेडीएस प्रत्याशी सी.एम. फयाज 1 हजार 594 वोटों से चुनाव हार गए. इस सीट से बीजेपी के सिद्धू पाटिल ने जीत दर्ज की. उन्हें 74 हजार 933 वोट मिले, जबकि 73 हजार 473 वोटों के साथ कांग्रेस के राजशेखर बसवराज पाटिल दूसरे नंबर पर रहे.

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका

बता दें कि बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 400 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है. इस लिहाज से भी कर्नाटक का चुनाव बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. ऐसे में कर्नाटक से बीजेपी के सत्ता बाहर होने से टारगेट हासिल करना मुश्किल हो सकता है. कर्नाटक चुनाव को 2024 का सेमीफाइल माना जा रहा था. 

 

Advertisement
Advertisement