आजतक के कर्नाटक राउंडटेबल (Karnataka Roundtable) कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हम पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने गैर संवैधानिक तरीके से 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण करके रखा था. ये गैर संवैधानिक इसलिए था, क्योंकि हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता है. लेकिन कर्नाटक में ऐसा किया गया था, लेकिन कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने एससी, एसटी, वोक्कालिगा और लिंगायत इन चारों बड़े समुदाय के आरक्षण को बढ़ाया है. मतलब साफ है कि पहले राजनीतिक फायदा लेने का काम किया जा रहा था, जिसे हमने समाप्त किया है. हमने पात्र लोगों को उनका अधिकार दिया है.
अमित शाह ने कहा कि इस देश में 75 साल तक कई सरकारें ऐसी चलीं, जिन्होंने 2 देश बना दिए थे. इसमें 80 करोड़ एक ओर थे, जबकि 50 करोड़ लोग दूसरी तरफ थे. ये करोड़ लोग न तो देश के अर्थतंत्र का हिस्सा थे, न उनके पास मूलभूत सुविधाएं थीं. उनके पास न तो पीने के लिए पानी था, न घर था, न बिजली थी, न गैस थी. लेकिन हमारी सरकार 54 लाख किसानों को हर साल 10 हजार रुपये दे रही है.
आज का कर्नाटक कल के भारत के लिए कितना मत्वपूर्ण साबित हो सकता है, #IndiaToday के मंच से #KarnatakaConclave में गृह मंत्री @AmitShah ने रखे अपने विचार | #ATLivestream #KarnatakaRoundtable #KarnatakaElections2023 https://t.co/YCXRMPwE03
— AajTak (@aajtak) April 22, 2023
अमित शाह ने साधा विपक्ष पर निशाना
गृहमंत्री ने कहा कि पूरे कर्नाटक की आबादी को ऐसा लगता है कि ये ऐसी सरकार है जो हमारे बारे में सोच रही है. लेकिन ये तभी संभव है जब डबल इंजन सरकार हो. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को यश मिलेगा, इस भय से कुछ सरकारें सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं को नीचे नहीं पहुंचने देतीं. जैसे दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिल्लीवालों को नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि केजरीवाल जी को लगता है कि डर है कि मोदी जी की पॉपुलैरिटी बढ़ेगी. बंगाल के किसानों को कई सालों तक किसान सम्मान निधि नहीं मिली. क्योंकि ममता जी नहीं चाहती थीं कि वहां के किसानों के खाते में मोदी जी का चेक जाए.
कांग्रेस ने कर्नाटक को दिल्ली के खजाने भरने के लिए एटीएम बनाकर रखाः शाह
करप्शन के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए हम पर आरोप लगाया था. लेकिन जनता दूध का दूध पानी का पानी कर देगी. उन्होंने कहा कि ये आरोप कांग्रेस ने अपनी एटीएम पॉलिसी को छिपाने के लिए बनाया है. कांग्रेस ने कर्नाटक को दिल्ली के खजाने भरने के लिए एटीएम बनाकर रखा था. लेकिन अब कर्नाटक पहली बार इससे मुक्त हुआ है.
बीजेपी नेताओं के टिकट कटने पर क्या बोले गृहमंत्री?
राउंडटेबल कार्यक्रम में गृहमंत्री ने कहा कि हम हमेशा बदलाव में यकीन रखती है. उन्होंने कर्नाटक में कई नेताओं के टिकट कटने के मामले पर कहा कि यहां दूसरे राज्यों की तुलना में कम बदलाव हुआ है. कर्नाटक में बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले नेताओं के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ये मानती है कि जगदीश शेट्टारजी के वहां जाने से वह जीत रही है, तो कम से कम कांग्रेस ये तो स्वीकार कर रही है कि वह अकेली जीतने की स्थिति में नहीं थी. उन्होंने कहा कि न हमारा वोट बैंक गया है, न हमारा कार्यकर्ता गया है, सिर्फ जगदीश शेट्टार गए हैं.
अमित शाह ने कहा कि टिकट काटने का फैसला पार्टी कई सारे फैक्टर्स को ध्यान में रखकर करती है. इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि जिन्हें टिकट नहीं मिला, वो भी सम्माननीय कार्यकर्ता हैं. पार्टी स्तर पर उनसे बात की जाती है कि टिकट क्यों काटा गया है. कई बार युवाओं को भी मौका देना होता है. कई मुद्दों को लेकर टिकट काटने का फैसला होता है.