scorecardresearch
 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत, results.eci.gov.in पर ऐसे देखें हर सीट के आंकड़े

results.eci.gov.in, Karnataka Assembly Elections Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है. राज्य की कुल 224 सीटों के नतीजे इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (ECI) की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर चेक किए जा सकते हैं.

Advertisement
X
results.eci.gov.in, Karnataka Election Commission Results 2023 Live Updates
results.eci.gov.in, Karnataka Election Commission Results 2023 Live Updates

Election Commission of India Karnataka Assembly Election Results: कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को वोट डाले गए और शनिवार 13 मई को वोटों की गिनती हुई. राज्य में कर्नाटक ने बहुमत हासिल कर लिया है. कर्नाटक विधानसभा की किस सीट पर किस पार्टी ने बाजी मारी? इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (ECI) की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर जाकर हर सीट के नतीजे चेक किए जा सकते हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर General Elections to Assembly constituency May 2023 पर जाकर क्लिक करें. 

Karnataka Election Results Live Updates

 

1. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर जाएं. 

2. General Elections to Assembly constituency May 2023 पर क्लिक करें. 

3- फिर Constituencywise-All Candidates पर क्लिक करें. ऐसा करते ही हर विधानसभा के नतीजे देख सकेंगे. 

Karnataka Election Results How to watch

 

आप aajtak.in वेबसाइट पर भी नतीजों से जुड़ी तमाम खबरे पढ़ने के साथ लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं.  

Karnataka Election Results Coverage देखने के लिए नीचे क्लिक करें 

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने जीत के दावे के साथ 224 सीटों के लिए चुनाव लड़ा है. एग्जिट पोल के मुताबिक, भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बासवराज बोम्मई सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का दावा किया जा रहा था. 

Advertisement

    Check Karnataka Election Results on ECI website

    इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया

    • बीजेपी- 62 से 80 सीटें
    • कांग्रेस- 122 से 140 सीटें
    • जेडीएस- 20 से 25 सीटें
    • अन्य- 0 से 3 . 

     

    Advertisement
    Advertisement