scorecardresearch
 

'कर्नाटक को भारत से अलग करने की कोशिश कर रही है कांग्रेस, जनता देगी जवाब', बोले- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर राज्य को देश से 'अलग' करने की वकालत कर रही है, जिसका जवाब जनता 10 मई को देगी.

Advertisement
X
कर्नाटक की चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
कर्नाटक की चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी आखिरी प्रचार रैली में कांग्रेस पर तीखा हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुले तौर पर कर्नाटक को भारत से ‘अलग’ करने की वकालत कर रही है. पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा शनिवार को हुबली में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री ने यह आरोप लगाया. एक ट्वीट में उनके भाषण का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि सोनिया गांधी 6.5 करोड़ कन्नडिगों को एक मजबूत संदेश दे रही है.

Advertisement

ट्वीट में कहा गया, 'कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा करने की अनुमति नहीं देगी.' पीएम मोदी ने जाहिर तौर पर इसका जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की बीमारी कांग्रेस के शीर्ष स्तर तक पहुंच गई है.

कांग्रेस पर बड़ा आरोप

उन्होंने कहा, 'इस चुनाव में अब कांग्रेस के शाही परिवार ने कहा है कि वो कर्नाटक की संप्रभुता (sovereignty) की रक्षा करना चाहते हैं. कर्नाटक की sovereignty यानि कर्नाटक की संप्रभुता. जब कोई देश आजाद हो जाता है तो उसे संप्रभु राष्ट्र कहते हैं. इसका मतलब है कि कांग्रेस खुलकर कर्नाटक को भारत से अलग करने की वकालत कर रही है. टुकड़े-टुकड़े गैंग की बीमारी कांग्रेस में इतनी ऊपर तक पहुंच जाएगी, मैंने सोचा नहीं था. कांग्रेस, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले लाखों कन्नड़ स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रही है. कांग्रेस ने भाई-भाई बांट दिया. कांग्रेस ने राज्यों को आपस में लड़ाया. कांग्रेस ने देश में जाति और सांप्रदायिक आग भड़काने में कोई कसर नहीं छोड़ी.'

Advertisement

प्रधानमंत्री यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि जब भारत के हितों के खिलाफ काम करने की बात आती है, तो कांग्रेस का शाही परिवार सबसे आगे होगा.पीएम मोदी ने कहा, 'मैं यहां एक गंभीर मुद्दे के बारे में बोलना चाहता हूं, मैं इसे कहना चाहता हूं क्योंकि मेरे दिल में बहुत दर्द है. यह देश कभी नहीं कर सकता. इस तरह के खेल को माफ कर दो. यह परिवार देश की राजनीति को प्रभावित करने के लिए विदेशी ताकतों को दखल देने के लिए उकसा रहा है.'

कन्नड सेनानियों का कांग्रेस ने किया अपमान

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जो कह रही है उसका मतलब यह है कि पार्टी कर्नाटक को भारत से अलग मानती है. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे इसे स्वीकार करते हैं और क्या वे इस तरह के बयान के लिए कांग्रेस को दंडित करेंगे? प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका मतलब है कि कांग्रेस खुले तौर पर भारत से कर्नाटक को अलग करने की वकालत कर रही है.

उन्होंने कांग्रेस पर पर कन्नड़ सेनानियों का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि यहां के लोगों ने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और कांग्रेस ने करोड़ों कन्नडिगों की देशभक्ति का अपमान किया. पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के लोग पूरे लिंगायत समाज को अपशब्द कहते हैं, ओबीसी समाज को अपशब्द कहते हैं. इनको हर बात में वोटबैंक की राजनीति ही दिखती है. बजरंग बली को लेकर भी कांग्रेस ने जो किया, उसके पीछे तुष्टिकरण की ही राजनीति है.'

Advertisement

10 मई को जनता देगी जवाब

उन्होंने कहा कि कर्नाटक की भावनाओं का अपमान करना राज्य की 'संस्कृति और गौरव' का अपमान करने जैसा है. कांग्रेस पर राज्यों के बीच दरार पैदा करने और सांप्रदायिक आग फैलाने का आरोप लगाते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भी उन्होंने (Congress) ऐसा किया, भारत के लोग उन्हें हराने के लिए एकजुट हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी तरह कर्नाटक में सत्ता में आना चाहती है ताकि 'पॉलिटिकल ऑक्सीजन' हासिल की जा सके. उन्होंने कहा कि यहां के लोग उन्हें इस पाप के लिए कभी माफ नहीं कर सकते... कांग्रेस को इसका जवाब 10 मई को पूरी ताकत से मिलेगा.

 

Advertisement
Advertisement