scorecardresearch
 

'कांग्रेस ने जब-जब मुझे गाली दी, जनता ने सजा दी', कर्नाटक की चुनावी रैली से पीएम मोदी का वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक में विकास सुनिश्चित करने के लिए, डबल-इंजन सरकार होना जरूरी है और ऐसी डबल इंजन और डबल पावर वाली सरकार ही राज्य को नंबर वन बना सकती है.

Advertisement
X
बीदर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
बीदर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के बीदर, हुमनाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया और कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी शुरुआत बीदर से हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में यहां आ कर आपने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि- इस बार, भाजपा सरकार. यह चुनाव कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव है.

Advertisement

कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने मुझे 91 बार गाली दी लेकिन हर बार जनता ने उन्हें नकार दिया. पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस हर उस व्यक्ति से नफरत करती है जो सामान्य मानवी की बात करता है, जो उनके भ्रष्टाचार को सामने लाता है, जो उनकी स्वार्थ भरी राजनीति पर प्रहार करता है. बड़े से बड़े महापुरुष उनकी गालियों के शिकार हुए हैं. जब मैं ये देखता हूं, तो सोचता हूं चलो मैं अकेले नहीं हूं गाली खाने वाला.उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर और वीर सावरकर जैसे महापुरुषों को गालियां दी, वहीं वो मोदी को देते हैं. मैं इसे उपहार मानता हूं. कांग्रेस गालियां देती है, लेकिन मैं जनता के लिए काम करता रहूंगा. जनता के समर्थन से गालियां मिट्टी में मिल जाएगी. मुझे कर्नाटक के लिए और सेवा करनी है. कर्नाटक के विकास के लिए पूर्ण बहुमत की स्थायी सरकार चाहिए.'

Advertisement

बीजेपी सरकार जरूरी

पीएम मोदी ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा, 'आप सब एक ऐसा कर्नाटक चाहते हैं, जहां हाइवे और एक्सप्रेस-वे का विस्तार होता रहे. जहां मेट्रो की सुविधा और ज्यादा जिलों तक हो, जहां और भी अधिक संख्या में 'वन्दे भारत' जैसी आधुनिक ट्रेनें चलें, जहां हर खेत में सिंचाई की आधुनिक सुविधाएं हो... पिछले पांच वर्षों में सामान्य मानवी ने कर्नाटक में विकास की जो रफ़्तार देखी है वो रुकना नहीं चाहते और आपके इन सपनों को पूरा करने का बीड़ा बीजेपी ने उठाया है.कर्नाटक को देश का नंबर-1 राज्य बनाने के लिए यहां डबल इंजन सरकार का होना बेहद जरूरी है.' 

पीएम मोदी ने कहा, 'जब हमने पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की थी तब कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार थी. इनको किसानों से कितनी नफरत है देखिए कि ये लाभार्थी किसानों की सूची केंद्र सरकार को भेजने में रुकावटें पैदा करते थे.उनको तकलीफ यह थी इसमें बीच में कोई कटकी नहीं थी, पैसा सीधे किसानों के खाते में जा रहा था. इन्होने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के किसानों से जो वादे किए वो अभी तक धरती पर उतरे नहीं हैं. कांग्रेस ने इस क्षेत्र के गन्ना किसानों को अपने हाल पर छोड़ दिया था जबकि हम उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर दूर कर रहे हैं.'

Advertisement

कर्नाटक में 10 मई को होगा है चुनाव

आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में मतदान 10 मई को होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 80 और जेडी(एस) ने 37 सीटें जीती थीं. हालांकि, किसी दल को बहुमत नहीं मिला था.

 

Advertisement
Advertisement