scorecardresearch
 

बेंगलुरु में पीएम मोदी के 26KM लंबे रोड शो में नजर आए 'बजरंगबली', प्रचार के आखिरी फेज में BJP ने झोंकी ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं.यह रोड शो 8 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा. इससे पहले भी पीएम मोदी राज्य में कई रैलियों और जनसभाएं कर चुके हैं. आज भी रोड शो के बाद पीएम दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
पीएम मोदी के रोड शो में दिखे 'बजरंगबली'
पीएम मोदी के रोड शो में दिखे 'बजरंगबली'

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में मेगा रोड शो कर रहे हैं. रोड शो के दौरान पीएम 26 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और यह रोड शो 8 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. रोड शो के दौरान एक शख्स बजरंग बली के भेष में नजर आया. वहींन सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग एकत्र हैं और मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए फूल बरसाकर प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही गई है और इस मुद्दे को बीजेपी ने हाथों-हाथ ले लिया है. खुद पीएम मोदी ने इस मुद्दे को बजरंगबली से जोड़ते कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 

दो जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित

इस रोड शो के बाद प्रधानमंत्री दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा दोपहर तीन बजे बादामी में होगी दूसरी जनसभा शाम पांच बजे हावेरी में होगी. आज रात भी पीएम मोदी बेंगलुरु राजभवन में ही रहेंगे. रविवार को वह बेंगलुरु में फिर रोड शो करेंगे.

सुबह दस बजे शुरू होने वाला रोड शो दस किलोमीटर लंबा होगा यह ओल्ड एयरपोर्ट रोड से शुरू होगा. इसके बाद दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दोपहर सवा दो बजे पहली जन सभा शिवमोग्गा ग्रामीण में करेंगे और दूसरी जन सभा पौने पांच बजे नंजानगुडु में करेंगे. इसके बाद शाम छह बजे वह नंजानगुडु श्री श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे.

Advertisement

पीएम मोदी का निर्देश

बीजेपी के मुताबिक पीएम मोदी का रोड शो दो भाग में कराने का निर्णय बेंगलुरु की जनता को कोई परेशानी ना हो, इस बात का ध्यान रखते हुए लिया गया है. 7 मई को NEET की परीक्षा भी होनी है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने साफ निर्देश दिए हैं कि रोड शो की वजह से परीक्षा देने के लिए निकलने वाले छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

पीएम ने किया था केरला स्टोरी का जिक्र

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य कर्नाटक के तीन दिन के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही बेल्लारी में एक चुनावी जनसभा के दौरान फिल्म द केरला स्टोरी का जिक्र किया था और विपक्षी कांग्रेस पर भी निशाना साधा था. पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि ये फिल्म केरला में आतंकी साजिश का खुलासा करती है.

10 मई को होना है मतदान

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए एक ही चरण में 10 मई को वोट डाले जाने हैं. 10 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार 8 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा. चुनाव नतीजे 13 मई को आने हैं. कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंचा तो सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement