केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शनिवार को आज तक के 'कर्नाटक राउंडटेबल' कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने वर्तमान चुनाव से लेकर बीजेपी के टिकट वितरण से उभरे अंसतोष पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कर्नाटक में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया और कहा कि आप लिखकर रख लीजिए कि भाजपा कर्नाटक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तरह दो तिहाई बहुमत हासिल करेगी और हम अपने बलबूते पर सरकार बनाएंगे.
कई मौजूदा नेताओं और विधायकों के टिकट काटे जाने पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए प्रल्हाद जोशी ने कहा कि लोग नए चेहरे चाहते थे और जेनरेशन चेंज का भी मामला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रिटायरमेंट और बदलाव का कोई नियम नहीं है लेकिन भाजपा में ऐसा नियम है.
जगदीश शेट्टार के कांग्रेस में जाने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रल्हाद जोशी ने कहा, 'बीजेपी छोड़ने से पहले उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस के बारे में क्या बात की थी? लोग देख रहे हैं कि कांग्रेस आईसीयू में है और लोग पूछ रहे हैं कि क्या ये भी राजनीतिक रूप से आईसीयू में चले गए हैं. वो 30 साल तक बीजेपी में रहे. हमने उन्हें मनाने की हर कोशिश की, यहां तक कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनसे भी बात की. शेट्टार जैसे वरिष्ठ लोगों को मनाने का काम किया गया. कई राउंड उनसे बातचीत हुई. उन्हें टिकट वितरण से पहले ही सूचित कर दिया गया था. हमने जो कुछ भी बताया था कि चेंज ऑफ जेनरेशन होगा. इसलिए आप दिल्ली आ जाइएगा. आपको राज्यपाल बनाएंगे, आपको राज्यसभा मेंबर बनाएंगे आपको बीजेपी कुछ और पद देंगे, लेकिन इसके बावजूद भी आप नहीं माने.'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी आज भी लोगों से नहीं मिलती हैं, क्योंकि वो केवल अपने लोगों को अपॉइंटमेंट देती हैं, तभी तो कांग्रेस खत्म हो रही है. लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है. हम बोम्मई के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और चुनाव परिणाम के बाद विधायक दल की बैठक में तय होगा कि कौन सीएम होगा. हर राज्य के लिए एक अलग तरह की रणनीति होती है. बोम्मई एक नेचुरल लीडर हैं. बोम्मई एक शानदार नेता हैं उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से राज्य को संभाला है, वो हमारे नेता हैं.'
नंदिनी बनाम अमूल को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रल्हाद जोशी ने कहा, 'कांग्रेस जो माहौल बनाने की कोशिश कर रही है, लोग उसे सुनने को तैयार नहीं हैं. नंदिनी का मुद्दा कांग्रेस जबरन बना रही है. केवल वोट हासिल करने के लिए कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है. कई राज्यों के अपने कोऑपरेटिव हैं और ये एक दूसरे राज्य में काम करती हैं.... हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं और पीएम मोदी हमारे प्रचार अभियान को लीड करेंगे. येदियुरप्पा लिंगायतों के सबसे बड़े नेता और सबसे अधिक लिंगायत समुदाय के नेताओं को हमने टिकट दिया है.'
ओल्ड मैसुरु पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रल्हाद जोशी ने कहा, ' वहां पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक आ चुके हैं. हमारी रणनीति चुनाव प्रचार को लेकर है...जेडीएस पिछले चुनाव में अच्छी स्थिति में थी लेकिन इस बार नहीं है. मैसुरु रीजन में भी बीजेपी अच्छा करेगी.' कुमारस्वामी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को लेकर क्या कहते हैं ये किसी से छिपा नहीं है. यदि लोग जेडीएस को वोट देती है तो यह खुद ही कांग्रेस के खाते में चले जाएगा.
जोशी ने संसद सत्र के बाधित होने पर कहा कि 'ये मोदी कौन हैं, कहां से आया है जो हमारी सीट पर बैठा है'. ये जलन कांग्रेस को है, जिसकी वजह से संसद के दो सत्र बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. कांग्रेस ने तय किया है कि सत्र को चलने ही नहीं देना है.
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, 'सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच क्या चल रहा है, ये सेल्फ गोल नहीं है? कांग्रेस डिसाइड नहीं कर पाई कि कौन अच्छा है तो मैं कैसे कह सकता हूं....हमारा कैंपेन बहुत अच्छा चल रहा है और नए चेहरों को टिकट देने का जनता के बीच से अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है. शेट्टार जी अपनी सीट से हार रहे हैं. कांग्रेस में जाने के बाद तो वो हार ही रहे हैं.'