कर्नाटक विधानसभा चुना की मतगणना जारी है. इस बीच हावेरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भाजपा प्रत्याशी शिवराज सज्जन के आवास में सांप घुस गया. सांप घुसने के बाद वहां अफरातफरी मच गई. गौर करने वाली बात ये है कि इस दौरान यहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई भी मौजूद थे जो अंदर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत सांप को बाहर निकाला.
वहीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और रूझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल गया है. खबर अपडेट किए जाने तक रूझानों कांग्रेस 115 तथा बीजेपी 79 सीटों पर आगे चल रही थी वहीं जेडीएस 26 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है. 10 मई को कर्नाटक की 224 सीटों पर मतदान हुआ था. कांग्रेस ने जहां इस चुनाव में भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया था तो बीजेपी ने विकास और बाद में बजरंगबली के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा था.
वहीं सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां उनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार यासिर अहमद खान पठान है. इस सीट पर सबकी नजर बनी हुई है. लगातार चौथी बार फिर से चुनाव लड़ रहे सीएम बसवराज बोम्मई रूझानों में इस सीट पर आगे चल रहे हैं.