कर्नाटक चुनाव में मतगणना शुरू होने के करीब 5 घंटे बाद भी कांग्रेस की स्थिति मजबूत बनी हुई है. बीजेपी ने इस बार के चुनाव में बजरंग बली के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुई. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी तंज कसते हुए कहा कि बजरंग बली की गदा भ्रष्टाचार के सिर पर पड़ी है.
As the counting of votes for the Karnataka assembly election result is underway, the Congress continued to hover beyond the majority mark of 113, with the party ahead in 124 seats, the Election Commission's (EC) trends showed.