scorecardresearch
 
Advertisement

कर्नाटक चुनाव: सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार, किसके सिर सजेगा ताज?

कर्नाटक चुनाव: सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार, किसके सिर सजेगा ताज?

कर्नाटक में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है और उसकी पूर्ण बहुमत की सरकार बनना निश्चित हो चुका है. वहीं बीजेपी को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है. अब से कुछ देर पहले कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में मीडिया से बात की. उन्होंने कर्नाटक में जीत के लिए की जनता और अपने कार्यकर्ताओं-नेताओं को बधाई दी है. सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार, किसके सिर सजेगा ताज? देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

Congress has registered a huge win in the Karnataka with inching closer to the 140 mark in the 224-member Assembly while the BJP is ahead on 60 plus seats and JDS in over 20 seats. Now, among Karnataka Congress Chief DK Shivakumar and Siddaramaiah, who will be next CM of Karnataka.

Advertisement
Advertisement