कर्नाटक के समर में जनता का फैसला आ चुका है. सियासी मुद्दों पर जनता की मुहर लगी है. बजरंगबली से लेकर बजरंग दल तक सियासत है. मुस्लिम आरक्षण से लेकर लिंगायत तक दांव खेले गए हैं. पीएफआई से लेकर गाली तक के मुद्दे गरम रहे. और इस बीच जीत के आंकड़े बताते हैं कि जनता ने कांग्रेस पर भरोसा किया. देखें कौनसे मुद्दों ने कांग्रेस को जिताया.