लोकसभा चुनाव के पहले सत्ता का सेमीफाइनल माने जाने वाले कर्नाटक में बीजेपी हार गई है, और इस तरह से बीजेपी का दक्षिण का एकमात्र किला ढह गया. कर्नाटक में कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है. राज्य की कुल 224 सीटों में से कांग्रेस 130 से ज्यादा सीटें जीतती हुई नजर आ रही है. जबकि बीजेपी 65 सीटों के अंदर सिमटती दिख रही है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐसी लहर चली कि बोम्मई सरकार के कई दिग्गजों को हार का सामने करना पड़ा है.