कर्नाटक चुनाव के शनिवार को नतीजे आ गए. कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. पार्टी ने 224 सीटों में 125 पर जीत दर्ज कर ली है. वोटों की गिनती जारी है. बेंगलुरु में कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो कर्नाटक की जनता चाहती थी, वही हुआ. देखें ये वीडियो.
The results of the Karnataka elections have come on Saturday. Congress got a clear majority. AICC President Mallikarjun Kharge said that whatever the people of Karnataka wanted, that has happened. Watch this video.