scorecardresearch
 

केरल में 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी, उम्मीदवीरों का आज ऐलान संभव

केरल में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और बीजेपी यहां पर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में जुटी है. इस बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि बीजेपी राज्य में 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि सहयोगी दलों को 25 सीटें दी जाएंगी.

Advertisement
X
25 सीटों पर सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे (सांकेतिक तस्वीर)
25 सीटों पर सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल में 140 विधानसभा सीट पर 6 अप्रैल को मतदान
  • 115 सीटों पर बीजेपी उतारेगी उम्मीदवारः के सुरेंद्रम
  • कांग्रेस 91 सीटों पर लड़ेगी, बाकी सीट सहयोगी दलों को

केरल में अपनी जगह बनाने की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐलान किया है कि वह राज्य में 115 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. जबकि 25 सीटों पर सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे. उम्मीद है कि रविवार को पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है.

Advertisement

केरल में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और बीजेपी यहां पर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में जुटी है. इस बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि बीजेपी राज्य में 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि सहयोगी दलों को 25 सीटें दी जाएंगी.

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि हमने अपना प्रस्ताव जमा कर दिया है और रविवार सुबह इसके जारी होने की संभावना है. उन्होंने आगे कहा कि  हमने ई श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार घोषित किए जाने की मांग की है. 

अगले हफ्ते अमित शाह का दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले हफ्ते केरल का दौरा करने वाले हैं. वह 24 और 25 मार्च को केरल पहुचेंगे और वहां भी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

Advertisement

इससे पहले पिछले दिनों कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट, UDF) में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई. सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस 91 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं IUML (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग) 27 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि आरएसपी (Revolutionary Socialist Party) 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. NCP (K) 2 सीटों के अलावा जनता दल, CMP, KC (J) 1 सीट पर, RMP भी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

केरल के 14 जिलों में विधानसभा की कुल 140 सीटें हैं, जिनमें से UDF गठबंधन के समर्थन के साथ कांग्रेस 91 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यहां पर 6 अप्रैल के दिन मतदान होगा जिसका परिणाम 2 मई के दिन आएगा. 

तमिलनाडु में कांग्रेस के 21 उम्मीवार घोषित

इस बीच कांग्रेस ने कल शनिवार को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. तमिलनाडु चुनाव में डीएमके के साथ गठबंधन में कांग्रेस 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. राज्य की सभी 234 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान होना है, जबकि मतगणना 2 मई को होगी.

विधानसभा चुनाव के अलावा कांग्रेस ने कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने वी विजय कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement