scorecardresearch
 

केरल में SDPI से झड़प में RSS कार्यकर्ता की हत्या, धारदार हथियार से हुआ था हमला

एसडीपीआई से झड़प में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. बीती रात अलप्पुझा जिले में एसडीपीआई और आरएसएस के कार्यकर्ताओं में खूनी झड़प हुई थी.

Advertisement
X
केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या पर विवाद (फाइल फोटो)
केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या पर विवाद (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अलप्पुझा के वायलार शहर में हुई खूनी झड़प
  • हिरासत में लिए गए 6 SDPI कार्यकर्ता

केरल में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार राजनीतिक हत्या का दौर शुरू हो गया है. एसडीपीआई से झड़प में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. बीती रात अलप्पुझा जिले में एसडीपीआई और आरएसएस के कार्यकर्ताओं में खूनी झड़प हुई थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, एसडीपीआई और आरएसएस के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प वायलार शहर में हुई. इस दौरान दोनों संगठनों के कई लोग घायल हुए. इनमें से एक आरएसएस कार्यकर्ता नंदू की इलाज के दौरान मौत हो गई. उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पुलिस के मुताबिक, इस झड़प में तीन आरएसएस कार्यकर्ता और तीन एसडीपीआई कार्यकर्ता घायल हुए थे. पुलिस ने 6 एसडीपीआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. आरएसएस कार्यकर्ता की मौत से बीजेपी गुस्से में है. बीजेपी ने आज अलप्पुझा जिले में हड़ताल बुलाया है.

बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से एसडीपीआई और आरएसएस के बीच तनाव बढ़ रहा था. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन की अगुवाई में निकली विजय यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कासरगोड़ रैली के बाद एसडीपीआई ने एक विरोध सभा की थी. इसका आरएसएस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विरोध किया.

Advertisement

आरएसएस ने बुधवार को एसडीपीआई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध मार्च निकाला. इसके बाद बुधवार को ही एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने एक विरोध मार्च निकाला और नारे लगाए. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरएसएस और एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग विरोध मार्च निकाले थे और इस दौरान ही खूनी झड़प हुई.

बीजेपी ने की घटना की निंदा
आरएसएस कार्यकर्ता नंदू की हत्या पर बीजेपी नेता सुनील देवधर ने कहा, 'जिहादी केरल में अपना सबसे क्रूर चेहरा दिखा रहे हैं, एक युवा स्वयंसेवक की अलप्पुझा में नृशंस हत्या कर दी गई, 3 कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं, आइए एकजुट होकर जिहादियों द्वारा किए गए इस घृणित कार्य की निंदा करें.'

वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, 'केरल के वायलार में एसडीपीआई कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए क्रूर हमले में आरएसएस कार्यकर्ता नंदू कृष्ण की मौत हो गई, वो 22 साल का था, एसडीपीआई ने हाल ही में वायलार में भड़काऊ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला था, जबकि पिनाराई प्रशासन दूसरे रास्ते पर था, अब यह जानलेवा हमला!'

बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा, 'जिहादी-लेफ्ट नेक्सस ने फिर से पिनराई विजयन राज में आतंक फैलाया है, आरएसएस कार्यकर्ता नंदू की एसडीपीआई के गुंडों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई, जब तक हम एसडीपीआई पर बैन नहीं लगाएंगे, तब तक वे हमारे भाइयों को मारते रहेंगे.'

Advertisement

वहीं, अलप्पुझा जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष का कहना, 'यह एसडीपीआई, आतंकी संगठन द्वारा पूर्व नियोजित हत्या थी, आरएसएस कार्यकर्ता नंदू की मौत हो गई और अन्य 2 की हालत गंभीर है, यह स्पष्ट संकेत है कि अलप्पुझा में आतंकवादी ताकतें बढ़ रही हैं, पुलिस को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.'

 

Advertisement
Advertisement