उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को केरल के कोयंबटूर में थे. वो यहां भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष और कोयंबटूर दक्षिण से पार्टी की उम्मीदवार वनाथी श्रीनिवासन के समर्थन में बाइक रैली करने पहुंचे थे. रैली के दौरान शहर में कड़ी सुरक्षा भी थी. हालांकि, इतनी सुरक्षा के बावजूद रैली में हंगामा हो ही गया. रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और दूसरे पक्ष के बीच झड़प भी हुई.
दरअसल, सीएम योगी की बाइक रैली बिग बाजार स्ट्रीट से गुजर रही थी. इस इलाके में दूसरे समुदायों की दुकानें हैं. यहीं पर भाजपा कार्यकर्ताओं और दूसरे समुदाय के बीच टकराव हो गया. भाजपा कार्यकर्ताओं पर नारे लगाकर भड़काने का आरोप है. कार्यकर्ताओं ने दुकानें भी बंद कराईं और जिन्होंने दुकानें बंद नहीं कीं, उनकी दुकान पर पथराव किया. मौके पर पुलिस मौजूद थी और उसने दोनों पक्षों को शांत कर स्थिति नियंत्रित कर दी.
बिना मंजूरी निकाली गई रैली?
कोयंबटूर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाइक रैली निकालने से पहले किसी तरह की मंजूरी नहीं ली गई थी. पुलिस ने बिना मंजूरी के रैली निकालने पर हिंदू मुन्नानी नाम के संगठन के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही एक केस एयरपोर्ट पर बिना मंजूरी के जुलूस निकालने पर भाजपा के खिलाफ भी दर्ज हुआ है. पुलिस का कहना है कि दुकान पर पथराव करने वालों को जल्द ही पकड़ा जाएगा. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकालकर रैली के दौरान हंगामा करने वाले लोगों की तलाश कर रही है.
वनाथी श्रीनिवासन का नामांकन रद्द करने की मांग
वहीं, रैली में हंगामे के बाद नाम थमिलार कच्छी पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल वहाब ने भाजपा की वनाथी श्रीनिवासन का नामांकन रद्द करने की मांग की है. अब्दुल वहाब ने कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर दावा किया है कि रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भड़काऊ नारे लगाए, जिसके बाद ही हंगामा हुआ.
केरल में 6 अप्रैल को वोटिंग
देश में लेफ्ट के आखिरी गढ़ बने केरल में 140 सीटों पर एक ही फेज में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. फिलहाल, यहां लेफ्ट पार्टियों और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार है. 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को यहां सिर्फ 1 सीट मिली थी.
ये