
इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक दलों ने इसके लिए अपनी कमर को कस लिया है. केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से 40 सदस्यों की इलेक्शन कमेटी बनाई गई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा इस कमेटी का गठन किया गया है.
चालीस सदस्यों की इस कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटेनी, शशि थरूर, महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व सीएम ओमान चांडी समेत अन्य कई नेताओं को शामिल किया गया है.
इस कमेटी में यूथ कांग्रेस, सेवा दल, महिला कांग्रेस के सदस्यों को भी शामिल किया गया है. कमेटी का कामकाज तुरंत प्रभाव से शुरू हो जाएगा.
देखें: आजतक LIVE TV
आपको बता दें कि केरल में भी इसी साल मई के आसपास ही चुनाव हो सकते हैं. कांग्रेस के लिए इस बार केरल का चुनाव खास होने जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के ही वायनाड से लोकसभा सांसद हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केरल में कांग्रेस अपने साथी दलों के साथ कोई चमत्कार कर सकती है.
राहुल गांधी की ओर से भी केरल, तमिलनाडु समेत अन्य दक्षिण के राज्यों पर लगातार फोकस किया जा रहा है. हाल ही में राहुल गांधी ने इन राज्यों का दौरा भी किया था.