केरल में भारतीय जनता पार्टी ने मेट्रो मैन ई. श्रीधरन को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की बात कही है. केरल बीजेपी के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन का कहना है कि उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से अपील की है कि ई. श्रीधरन को पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया जाए.
के. सुरेंद्रन ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि केरल में एलडीएफ और यूडीएफ दोनों का ही पुल टूट रहा है. ई. श्रीधरन ने कई पुलों को बिना किसी भ्रष्टाचार के बनाया है, ऐसे में हमने पार्टी से अपील की है कि ई. श्रीधरन को ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार बना दिया जाए.
आपको बता दें कि मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन ने बीते दिनों ही भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी. दिल्ली मेट्रो जैसे सपने को सच करने वाले ई. श्रीधरन ने देश के कई शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट्स में मदद की है. अब उन्होंने मुख्य राजनीति का रुख किया है.
गौरतलब है कि केरल में भारतीय जनता पार्टी लंबे वक्त से अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश में है. यही कारण है कि अब ई. श्रीधरन जैसे बड़े नाम के साथ बीजेपी अपने कारवां को आगे बढ़ाना चाहती है.
अभी केरल में लेफ्ट की सरकार है, वहीं कांग्रेस पार्टी का गठबंधन मुख्य विपक्ष के तौर पर उभर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केरल में प्रचार कर रहे हैं, वो वहां से सांसद भी हैं. वहीं, भाजपा की बात करें तो बीजेपी की ओर से केरल में लगातार परिवर्तन यात्रा भी चलाई जा रही है.
केरल में इस बार एक ही फेज़ में वोट डाले जाएंगे, 6 अप्रैल को सभी 140 सीटों पर मतदान होगा.