केरल की कोंडोटी विधानसभा सीट से लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के उम्मीदवार कट्टूपारुथी सुलेमान हाजी ने अजीब वादा किया है. उन्होंने मलप्पुरम जिले के लोगों से वादा किया है कि अगर वो चुनाव जीत जाते हैं, तो 2022 में कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप का टिकट देंगे.
इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह कतर में फुटबॉल का वर्ल्ड कप होगा, उसी तरह यहां भी एक फुटबॉल का टूर्नामेंट रखा जाएगा, जिसमें सभी फुटबॉल क्लब को खिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका नाम एमएलए ट्रॉफी रखा जाएगा.
इसके अलावा सुलेमान हाजी ने ये भी वादा किया है कि वो एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनवाएंगे, जिसमें फुटबॉल ग्राउंड भी होगा. इसके साथ ही उनका कहना है कि उनके पास कोंडोटी को एयरपोर्ट सिटी में तब्दील करने का मास्टर प्लान भी है. जिससे यहां न बाढ़ आएगी और न ही ट्रैफिक की समस्या होगी. इलाके में सुलेमान हाजी का अच्छा-खासा दबदबा माना जाता है.
लेकिन उन पर कई आरोप भी लगे...
विपक्षी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने आरोप लगाया है कि सुलेमान हाजी ने अपने नॉमिनेशन में अपनी पाकिस्तानी पत्नी के बारे में जानकारी छिपाई है. वहीं, विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने भी सुलेमान हाजी पर अपनी दूसरी पत्नी की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि हाजी की दूसरी पत्नी पाकिस्तानी हैं और उन्होंने उसकी जानकारी अपने नॉमिनेशन पेपर में नहीं दी है.
हालांकि, इस पर सुलेमान हाजी का कहना है कि मुस्लिम लीग मुद्दे भटकाने के लिए उन पर व्यक्तिगत हमले कर रही है, लेकिन वो विकास की राजनीति करते हैं, इसलिए वो इस पर कोई जवाब नहीं देंगे. आरोपों के बावजूद सुलेमान हाजी का नॉमिनेशन मंजूर हो चुका है.
केरल में 6 अप्रैल को वोटिंग
देश में लेफ्ट के आखिरी गढ़ बने केरल में 140 सीटों पर एक ही फेज में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. फिलहाल, यहां लेफ्ट पार्टियों और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार है. 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को यहां सिर्फ 1 सीट मिली थी.