प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के पथनमथिट्टा जिले के कोनी में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि लोग संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) से कह रहे है कि बस अब बहुत हो गया. केरल के लोग बीजेपी और एनडीए के विकास के एजेंडा को देख रहे हैं. वे हमारे कार्यक्रमों और नीतियों से जुड़ रहे हैं. यहां जितने भी प्रोफेशनल लोग हैं उन्होंने बीजेपी का चुनाव कर लिया है, बीजेपी के साथ हो लिए हैं.
उन्होंने कहा कि मेट्रो मैन ई. श्रीधरन के राजनीति में आने से केरल में यह बहुत बड़ा गेम चेंजर साबित होगा. इस बार केरल की जनता ने बीजेपी को चुन लिया है. उन्होंने कहा कि यूडीएफ और एलडीएफ ने सात बड़े पाप किये हैं. उन्हें लगता है कि उन्हें कोई नहीं हरा सकता है, लेकिन उनकी जड़ें ज़मीन से छूट चुकी हैं. उखड़ चुकी हैं. पीएम ने कहा कि जो सरकार अपनी जनता पर लाठी चलवा सकती है, उन पर हमला करवा सकती है, मैं उनकी सत्ता की लालच का अनुमान भी नहीं लगा सकता हूं.
They (LDF & UDF) promote dynasty politics, there is a craze for dynasty rule in both alliances, everything else is sidelined...The case of a top LDF leader's son is well known, I don't want to elaborate further: PM Modi in Pathanamthitta, Kerala#KeralaElections2021 pic.twitter.com/A4ZlknFTKp
— ANI (@ANI) April 2, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि यूडीएफ और एलडीएफ ने केरल सरकार को अपाहिज बना दिया है. अब वक़्त आ चुका है कि केरल को इस तकलीफ से मुक्ति दिलाई जाए. पीएम ने कहा कि मैं भगवान अय्यप्पा की पुण्य धरती पर उनको नमन करता हूं. उन्होंने हमें दूसरों पर दया करने और दूसरों के प्रति अच्छा सोचने के लिए प्रेरित किया. लेकिन वामपंथियों ने अपने एजेंटों का इस्तेमाल करके परंपरा को रौंदने की कोशिश की है. फूल चढ़ाने वाले भक्तों का स्वागत लाठियों से किया गया. पीएम ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भगवान अयप्पा के भक्त निर्दोष हैं.
केरल के पलक्कड़ में पीएम मोदी का संबोधन
इससे पहले मंगलवार को पलक्कड़ पहुंचे पीएम मोदी ने कहा था कि पलक्कड़ का बीजेपी के साथ पुराना रिश्ता है, मैं आज बीजेपी के विजन को आपके सामने पेश करने के लिए आया हूं. पीएम मोदी ने कहा कि केरल में राजनीति अब बदलाव ले रही है, क्योंकि पहली बार वोट करने वाले युवा LDF-UDF की राजनीति से पक चुके हैं.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि LDF-UDF के बीच में मैच फिक्सिंग है, पांच साल ये लूटते हैं और अगले पांच साल दूसरे लोग लूटते हैं. पीएम मोदी बोले कि कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां एक ही हैं, यूपीए में दोनों एक साथ थे और यहां चुनाव के वक्त अलग-अलग हो जाते हैं.