scorecardresearch
 

LDF, UDF से तंग आ चुके हैं केरल के लोग, BJP के विकास का एजेंडा चाहते हैं: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो सरकार अपनी जनता पर लाठी चलवा सकती है, उन पर हमला करवा सकती है, मैं उनकी सत्ता की लालच का अनुमान भी नहीं लगा सकता हूं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम ने संबोधन में यूडीएफ और एलडीएफ पर साधा निशाना
  • केरल की जनता बीजेपी के साथ है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के पथनमथिट्टा जिले के कोनी में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि लोग संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) से कह रहे है कि बस अब बहुत हो गया. केरल के लोग बीजेपी और एनडीए के विकास के एजेंडा को देख रहे हैं. वे हमारे कार्यक्रमों और नीतियों से जुड़ रहे हैं. यहां जितने भी प्रोफेशनल लोग हैं उन्होंने बीजेपी का चुनाव कर लिया है, बीजेपी के साथ हो लिए हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेट्रो मैन ई. श्रीधरन के राजनीति में आने से केरल में यह बहुत बड़ा गेम चेंजर साबित होगा. इस बार केरल की जनता ने बीजेपी को चुन लिया है. उन्होंने कहा कि यूडीएफ और एलडीएफ ने सात बड़े पाप किये हैं. उन्हें लगता है कि उन्हें कोई नहीं हरा सकता है, लेकिन उनकी जड़ें ज़मीन से छूट चुकी हैं. उखड़ चुकी हैं. पीएम ने कहा कि जो सरकार अपनी जनता पर लाठी चलवा सकती है, उन पर हमला करवा सकती है, मैं उनकी सत्ता की लालच का अनुमान भी नहीं लगा सकता हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि यूडीएफ और एलडीएफ ने केरल सरकार को अपाहिज बना दिया है. अब वक़्त आ चुका है कि केरल को इस तकलीफ से मुक्ति दिलाई जाए. पीएम ने कहा कि मैं भगवान अय्यप्पा की पुण्य धरती पर उनको नमन करता हूं. उन्होंने हमें दूसरों पर दया करने और दूसरों के प्रति अच्छा सोचने के लिए प्रेरित किया. लेकिन वामपंथियों ने अपने एजेंटों का इस्तेमाल करके परंपरा को रौंदने की कोशिश की है. फूल चढ़ाने वाले भक्तों का स्वागत लाठियों से किया गया. पीएम ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भगवान अयप्पा के भक्त निर्दोष हैं.  

केरल के पलक्कड़ में पीएम मोदी का संबोधन

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को पलक्कड़ पहुंचे पीएम मोदी ने कहा था कि पलक्कड़ का बीजेपी के साथ पुराना रिश्ता है, मैं आज बीजेपी के विजन को आपके सामने पेश करने के लिए आया हूं. पीएम मोदी ने कहा कि केरल में राजनीति अब बदलाव ले रही है, क्योंकि पहली बार वोट करने वाले युवा LDF-UDF की राजनीति से पक चुके हैं.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि LDF-UDF के बीच में मैच फिक्सिंग है, पांच साल ये लूटते हैं और अगले पांच साल दूसरे लोग लूटते हैं. पीएम मोदी बोले कि कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां एक ही हैं, यूपीए में दोनों एक साथ थे और यहां चुनाव के वक्त अलग-अलग हो जाते हैं.


 

Advertisement
Advertisement