scorecardresearch
 

केरल में बोले मोदी- चांदी के लिए जूडस ने यीशु को दिया था धोखा, वैसा ही LDF ने केरल के साथ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल के पलक्कड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट में मैच फिक्सिंग हो गई है, चुनाव में दिखाने के लिए एक दूसरे पर हमले करते हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल के पलक्कड़ में पीएम मोदी की रैली
  • लेफ्ट और कांग्रेस पर जमकर किया वार
  • ई. श्रीधरन सभी के लिए प्रेरणादायी: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल के पलक्कड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर मेट्रो मैन ई. श्रीधरन भी मौजूद रहे. यहां रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट में मैच फिक्सिंग हो गई है, चुनाव में दिखाने के लिए एक दूसरे पर हमले करते हैं.

Advertisement

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, 'UDF ने तो सूरज की किरणों को भी नहीं छोड़ा. LDF के बारे में तो यह कहा जा सकता कि जूडस ने भगवान यीशु को चांदी के कुछ टुकड़ों के लिए धोखा दिया, LDF ने सोने के कुछ टुकड़ों के लिए केरल को धोखा दे दिया'

दरअसल, जूडस को लेकर एक कहानी प्रचलित है जिसमें कहा जाता है कि जूडस ने कुछ अधिकारियों से चांदी के सिक्के लेकर उनकी मुलाकात यीशु से करवाई थी. जब यीशु का निधन हुआ तब जाकर जूडस को अपने किए पर पछतावा हुआ था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पलक्कड़ का बीजेपी के साथ पुराना रिश्ता है, मैं आज बीजेपी के विजन को आपके सामने पेश करने के लिए आया हूं. पीएम मोदी ने कहा कि केरल में राजनीति अब बदलाव ले रही है, क्योंकि पहली बार वोट करने वाले युवा LDF-UDF की राजनीति से पक चुके हैं.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि LDF-UDF के बीच में मैच फिक्सिंग है, पांच साल ये लूटते हैं और अगले पांच साल दूसरे लोग लूटते हैं. पीएम मोदी बोले कि कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां एक ही हैं, यूपीए में दोनों एक साथ थे और यहां चुनाव के वक्त अलग-अलग हो जाते हैं.

Advertisement


पीएम मोदी ने कहा कि देश की राजनीति को भ्रष्टाचार, जातिगत राजनीति, क्राइम, वंशवाद ने खराब किया है. केरल में यूडीएफ और एलडीएफ दोनों ही इन दोषों को आगे बढ़ाकर वोटबैंक की राजनीति करती हैं.

पीएम मोदी ने की मेट्रो मैन की तारीफ
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी केरल में विकास के विजन को आगे रख रही है, इसलिए जो लोग काम और विकास में विश्वास रखते हैं वो बीजेपी का साथ दे रहे हैं. राजनीति में लोग कुछ पाने के लिए आते हैं, लेकिन मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया. और उम्र के इस पड़ाव में वो केरल की सेवा में आ गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ई. श्रीधरन ने लोगों को प्रेरित किया है, बीजेपी में आपको ऐसे ही मौके मिलेंगे जो विकास को आगे बढ़ाती है. 


 

Advertisement
Advertisement