scorecardresearch
 

केरलः 'मेट्रोमैन' ई श्रीधरन पर केंद्रीय मंत्री का यू टर्न, बोले- अभी CM प्रत्याशी पर फैसला नहीं

बंगाल और असम के अलावा केरल भी उन 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने कहा कि 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन केरल में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. बाद में उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा कि पार्टी ने अभी कोई फैसला नहीं किया है.

Advertisement
X
ई. श्रीधरन को केरल में बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कह कर पलटे मुरलीधरन
ई. श्रीधरन को केरल में बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कह कर पलटे मुरलीधरन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले दिनों 88 की उम्र में बीजेपी में शामिल हुए थे श्रीधरन
  • केरल में बीजेपी के CM पद के उम्मीदवार पर फैसला नहींः मंत्री
  • केरल में 6 अप्रैल को एक चरण में चुनाव होगा, 2 मई को रिजल्ट

पश्चिम बंगाल और असम के अलावा केरल भी उन 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने गुरुवार को बताया कि 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन केरल में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. हालांकि इस बयान के कुछ ही घंटे के अंदर उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा कि पार्टी ने अभी इस संबंध में कोई फैसला नहीं किया है.

Advertisement

श्रीधरन को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय किए जाने की खबर के बाद केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने अपने पिछले बयान को स्पष्ट करते हुए कहा, 'बीजेपी ने अभी तक श्रीधरन का नाम केरल चुनाव के लिए सीएम उम्मीदवार के रूप में तय नहीं किया है. मैं जो बताना चाहता था वह यह था कि मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से मुझे पता चला कि पार्टी ने यह घोषणा की है. बाद में, मैंने पार्टी प्रमुख के साथ क्रॉस-चेक किया तो पता चला कि ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.'

इससे पहले बीजेपी केरल में ई. श्रीधरन को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की बात कह चुकी है. मुरलीधरन से पहले केरल बीजेपी के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा था कि उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से अपील की है कि ई. श्रीधरन को पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया जाए. अब केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने ऐलान कर दिया कि ई श्रीधरन केरल में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. बाद में उन्होंने इससे इनकार कर दिया.

Advertisement

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने आज गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि केरल में एलडीएफ और यूडीएफ दोनों का ही पुल टूट रहा है. जबकि श्रीधरन ने कई पुलों को बिना किसी भ्रष्टाचार के बनाया, ऐसे में हमने पार्टी से अपील की है कि श्रीधरन को ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार बना दिया जाए.

पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुए थे श्रीधरन

मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन ने कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन की थी. दिल्ली मेट्रो जैसे सपने को सच करने वाले श्रीधरन ने देश के कई शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट्स में मदद की है. अब उन्होंने मुख्य राजनीति का रुख किया है. 

बीजेपी केरल में काफी समय से अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश में लगी है. यही कारण है कि अब ई. श्रीधरन जैसे बड़े नाम के साथ बीजेपी अपनी कोशिशों को आगे बढ़ाना चाहती है. 

अभी केरल में लेफ्ट की सरकार है, जबकि कांग्रेस का गठबंधन मुख्य विपक्ष के तौर पर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल में लगातार प्रचार कर रहे हैं, वो वहां से सांसद भी हैं. बीजेपी की ओर से केरल में लगातार परिवर्तन यात्रा भी चलाई जा रही है. 

Advertisement

केरल में इस बार एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. 6 अप्रैल को सभी 140 सीटों पर मतदान होगा. जबकि मतगणना 2 मई को होगी.

 

Advertisement
Advertisement