प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल के पलक्कड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर मेट्रो मैन ई. श्रीधरन भी मौजूद रहे. यहां रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट में मैच फिक्सिंग हो गई है, चुनाव में दिखाने के लिए एक दूसरे पर हमले करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पलक्कड़ का बीजेपी के साथ पुराना रिश्ता है, मैं आज बीजेपी के विजन को आपके सामने पेश करने के लिए आया हूं. पीएम मोदी ने कहा कि केरल में राजनीति अब बदलाव ले रही है, क्योंकि पहली बार वोट करने वाले युवा LDF-UDF की राजनीति से पक चुके हैं.
Prime Minister, Narendra Modi addressed a rally in Kerala's Palakkad to campaign for Metro Man, E Sreedharan. Speaking at the rally, PM Narendra Modi attacked the Left and Congress parties. Watch video to know more.