लेफ्ट के किले में योगी आदित्यनाथ को उतार कर बीजेपी ने हल्ला बोल दिया है. केरल में हिंदुत्व के मुद्दों की ज़मीन बीजेपी को आरएसएस से मिली. जिसने ज़मीनी पकड़ बनाई और ज़मीनी संघर्ष में अपने 300 कार्यकर्ताओं की जान गंवाई. अब बीजेपी इन्हीं मुद्दों को लेकर केरल के चुनाव में आक्रामक राजनीति करने जा रही है. केरल में उसका गेम प्लान क्या है. कैसे बीजेपी ने यहां बारी बारी से सत्ता में आने वाली एलडीएफ औऱ यूडीएफ के खिलाफ रणनीति बनाई है. देखें वीडियो.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath attacks LEFT front Kerala Government for allegedly not taking any steps to stop Love Jihad in the state. CM Yogi Adityanath on Sunday flagged off the BJP’s “Vijay Yatra” in the Kasaragod district of poll-bound Kerala. Watch the video to know more.