लोकसभा चुनाव के अब आखिरी दो चरण की वोटिंग होने वाली है. छठे चरण यानी 12 मई को बिहार के सीवान जिले में भी वोटिंग होने वाली है. इस चुनाव में सीवान लोकसभा, बिहार की हॉट सीटों में से एक है. दरअसल, सीवान जिले के दो बाहुबली नेताओं की पत्नियां चुनाव मैदान में आमने—सामने हैं.
महागठबंधन की ओर से राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब चुनाव लड़ रही हैं. वहीं एनडीए की ओर से जेडीयू के बाहुबली नेता अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह अपना भाग्य आजमा रही हैं. सीवान में मुख्य टक्कर इन्हीं दोनों के बीच है. लेकिन एक लड़ाई सीवान के ब्राह्मणों और ठाकुरों के बीच भी चल रही है.
दरअसल, सीवान के ब्राह्मण समाज के कुछ संगठन और बीजेपी के ब्राहम्ण नेता जेडीयू प्रत्याशी कविता सिंह का विरोध कर रहे हैं. इनका आरोप है कि कविता सिंह के पति और हिंदू युवा वाहिनी के नेता अजय सिंह ने ब्राह्मणों का अपमान किया है. अजय सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सीवान के अधिकतर ब्राहम्ण एनडीए के साथ हैं. इसके साथ ही भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि कुछ ब्राह्मण शहाबुद्दीन को जनेऊ बेच दिए हैं, मुगलों की चरणों में जनेऊ को रखना कहां का न्याय है. अजय सिंह के इस बयान के बाद ब्राह्मण समाज के नेताओं और कुछ संगठनों ने जेडीयू प्रत्याशी कविता सिंह का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है.
पहली बार ब्राहम्ण बनाम ठाकुर
यह पहली बार है जब सीवान की राजनीति ब्राह्मण बनाम ठाकुर के रंग में रंग गई है. इससे पहले के लोकसभा चुनावों में हिंदू बनाम मुस्लिम का ध्रुवीकरण देखने को मिलता था. हालांकि इस बार भी जेडीयू प्रत्याशी कविता सिंह के पति अजय सिंह ने पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के नाम के जरिए बार—बार पाकिस्तान और मुसलमानों का जिक्र कर रहे हैं. लेकिन उनका यह दांव प्रभावी नजर नहीं आ रहा है.
अजय सिंह के विवादित बोल
लोकसभा चुनाव प्रचार में यह पहली बार नहीं है जब जेडीयू उम्मीदवार कविता सिंह के पति अजय सिंह के किसी विवादित बयान की चर्चा हो रही है. इससे पहले अजय सिंह ने राजद महिला प्रत्याशी हीना शहाब और उनके बेटे पर भी आपत्तजिनक टिप्पणी की थी. इसके अलावा दलितों के लिए भी दिए गए एक आपत्तिजनक बयान की वजह से अजय सिंह को आलोचना झेलनी पड़ी थी.
सीवान की राजनीति पर नजर रखने वाले पत्रकार सुधीर कुमार के मुताबिक अजय सिंह के विवादित बयानों का नुकसान कविता सिंह को हो सकता है. वहीं कविता सिंह को सीवान बीजेपी सांसद ओमप्रकाश यादव और अन्य बीजेपी नेताओं के बागी तेवर का भी नुकसान होने की आशंका है. बता दें कि सीवान के वर्तमान बीजेपी सांसद ओमप्रकाश यादव का टिकट कटने की वजह से यादव वोटर नाराज हैं. बहरहाल, 23 मई को चुनावी नतीजों के साथ ही से सीवान की तस्वीर साफ हो जाएगी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर