scorecardresearch
 

10 फीसदी आरक्षण से खुश नहीं हैं जाट, बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के साथ

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने कहा कि सिर्फ मायावती को समर्थन देने से ही बीजेपी को सत्ता से बेदखल नहीं किया जा सकता है बल्कि अलग-अलग राज्य और हर एक सीट से लिहाज विपक्षी दलों को समर्थन का एलान करना होगा.

Advertisement
X
जाट आरक्षण आंदोलन (फोटो-फाइल)
जाट आरक्षण आंदोलन (फोटो-फाइल)

Advertisement

नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा गरीब सवर्णों को दिए गए 10 फीसदी आरक्षण से जाट समुदाय खुश नहीं है. जाट समाज के नेता रविवार को अखिल भारतीय जाट आरक्षण बचाओ महाआंदोलन (AIJABM) के नेतृत्व में इकट्ठा हुए और मोदी सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए मायावती को समर्थन देने का ऐलान किया. वहीं, अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने कहा कि सिर्फ मायावती को समर्थन देने से ही बीजेपी को सत्ता से बेदखल नहीं किया जा सकता है बल्कि अलग-अलग राज्य और हर एक सीट के लिहाज से विपक्षी दलों को समर्थन का ऐलान करना होगा.

आरक्षण व्यवस्था खत्म करने की साजिश: यशपाल मलिक

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने आजतक से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार ने जो 10 फीसदी आरक्षण दिया है, उसके पीछे उनकी मंशा पूरी आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने की है. यही वजह है कि उन्होंने आर्थिक आधार पर आरक्षण देने का कदम उठाया है. सरकार के इस कदम से जाटों का कोई फायदा नहीं होने वाला है.

Advertisement

ओबीसी में शामिल होना चाहते हैं जाट

यशपाल मलिक ने कहा कि हमारी मांग जाट समुदाय को केंद्रीय स्तर पर ओबीसी कैटेगिरी में शामिल करने थी, क्योंकि हम कई राज्यों में ओबीसी में शामिल हैं. जबकि मोदी सरकार ने जो 10 फीसदी आरक्षण दिया है उसके तहत तो हमें सवर्ण समुदाय के तहत आने वाली जातियों से मुकाबला करना होगा. मोदी सरकार ने ये जाट समाज से ही नहीं बल्कि मराठा और पाटीदार के साथ धोखा किया गया है. ये सभी जातियां ओबीसी कैटगरी की मांग कर रही हैं.

जो पार्टी मजबूत उसका साथ देना होगा

उन्होंने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने के लिए सिर्फ बसपा ही विकल्प नहीं है. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर जिसका आधार हो उसके साथ खड़े होना होगा. यूपी की कुछ सीटों पर हमें सपा को और शहरी सीटों पर कांग्रेस को समर्थन देना पड़ेगा. ऐसे ही दिल्ली की 7 सीटों में से बाहरी दिल्ली के तहत आने वाली 3 सीटों पर कांग्रेस और 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी को समर्थन करना होगा. यशपाल ने कहा कि देखिए बीजेपी को हराना के लिए हमें अलग-अलग राज्यों में हर एक सीट के लिहाज से हमें समर्थन की रूपरेखा तैयार करनी होगी. बसपा का आधार सिर्फ यूपी में ही है, ऐसे में हम महज एक पार्टी के लिए समर्थन नहीं कर सकते हैं.

यशपाल का दावा, बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे जाट

Advertisement

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश में पिछले महीने से जाट संदेश यात्रा चला रही है. इस यात्रा का मकसद ही बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है. इसी तरह से हरियाणा में भाई-चारा यात्रा चल रही है. यशपाल मलिक ने कहा कि देश की तकरीबन 100 लोकसभा सीटें हैं, जहां जाट समुदाय के वोटर हैं. इन सभी सीटों पर जाट समुदाय बीजेपी के खिलाफ वोट देंगे.

Advertisement
Advertisement