scorecardresearch
 

मोदी को वोट देने के लिए छोड़ दी नौकरी, ऑस्ट्रेलिया से भारत आया ये शख्स

ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने के लिए एक शख्स ने नौकरी छोड़ दी और वो वोट देने के लिए भारत आ गया. दरअसल इस शख्स को वोटिंग के दिन की छुट्टी नहीं मिली थी. 

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (प्रतीकात्मक फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई प्रशंसक हैं, लेकिन एक प्रशंसक ऐसा भी है, जिसने वोट देने के लिए ऑस्ट्रेलिया में अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी. यह शख्स ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता था और वोटिंग के दिन की छुट्टी न मिलने पर उसने नौकरी छोड़कर वोट देना उचित समझा. जी हां, कर्नाटक के रहने वाले सुधींद्र हेब्बार नाम के एक शख्स ने इसलिए नौकरी छोड़ दी, क्योंकि वो पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनवाना चाहते हैं और इसलिए वो नौकरी छोड़कर भारत आ गए.

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सुधींद्र हेब्बार सिडनी एयरपोर्ट पर स्‍क्रीनिंग ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे थे. हालांकि जब उन्हें वोटिंग के दिन की छुट्टी नहीं मिली तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी. दरअसल सुधींद्र पीएम मोदी को वापस प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं, इसलिए नौकरी छोड़कर वोट देने भारत आ गए.

Advertisement

सुधींद्र का कहना है, 'मुझे 5 अप्रैल से 12 अप्रैल तक की छुट्टी मिली थी. मैं इन छुट्टियों को और नहीं बढ़ा सकता था, क्‍योंकि आने वाले दिनों में ईस्‍टर और रमजान की वजह से एयरपोर्ट पर भारी भीड़ होने वाली थी. साथ ही मैं किसी भी हालत में वोट करना चाहता था. इसलिए मैंने इस्‍तीफा देकर घर वापस लौटने का फैसला किया.'

सुधींद्र एमबीए की पढ़ाई कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि सिडनी में मैं दुनिया भर से आए लोगों के बीच काम करता हूं, जिसमें  यूरोपियन और पाकिस्‍तानी भी शांमिल हैं. मुझे गर्व होता है जब वे कहते हैं कि भारत का भविष्‍य बहुत अच्‍छा है. मैं भारत की बदलती इमेज और इस कामयाबी का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दूंगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सीमा पर जाकर अपने देश की रक्षा तो नहीं कर सकता लेकिन वोट डालकर एक वोटर के फर्ज को तो निभा सकता हूं. वहीं नौकरी को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं ऑस्‍ट्रेलिया में परमानेंट रेजिडेंट कार्ड होल्‍डर हूं. मैं पहले भी सिडनी में रेलवे के साथ काम कर चुका हूं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि दूसरी नौकरी खोजने में कोई दिक्‍कत आएगी.

रिपोर्ट के अनुसार,  पिछले लोकसभा चुनाव में भी वो 17 अप्रैल 2014 को भारत आए थे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर वापस सिडनी चले गए थे. इस बार भी वे 23 मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद वो सिडनी जाएंगे और कोई दूसरी नौकरी ढूंढेंगे.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement