19 मई चुनाव खत्म होते ही आजतक ने एग्जिट पोल की घोषणा की थी. 23 मई को जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए तो एग्जिट पोल के ये अनुमान हकीकत में बदल गए. एक्सिस माई इंडिया के सहयोग से चुनावी कवरेज के इतिहास में नतीजों का शानदार अनुमान लगाकर आजतक ने रिकॉर्ड कायम कर दिया. अब इस एग्जिट पोल की कामयाबी की खुशी में आजतक ने अपने दर्शंकों के लिए राजनैतिक व्यंग्यात्मक स्टिकर (Satire sticker) लांच किया है.
बता दें कि आजतक ने एग्जिट पोल में कहा था कि लोकसभा चुनाव में NDA को 339-365 के बीच सीटें मिलेंगी. नतीजों से मिलान पर राज्य दर राज्य आजतक का एग्जिट पोल सटीक साबित हुआ. इसकी खुशी में आजतक अपने दर्शंकों के लिए राजनैतिक व्यंग्यात्मक स्टिकर लॉन्च किया है. आजकल वॉट्सऐप पर लोग अपने भावनाओं का इजहार करने के लिए इमोजी और स्टिकर भेज रहे हैं.
आजतक द्वारा जारी स्टिकर
अगर आपकी भी राजनीति में रूचि है तो आप आजतक के इन स्टिकर को अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. ये सारे स्टिकर आजतक ऐप पर उपलब्ध हैं, जिसे इस लिंक पर https://aajtak.app.link/RICGYxlxTW क्लिक कर डाउनलोड किया जा सकता है. आजतक हिंदी समाचारों की दुनिया का जगत का न. 1 ऐप है.