लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने में अभी दो दिन बाकी हैं. लेकिन सातवें चरण के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल ने विपक्ष की नीदें उड़ा दी हैं. AAJTAK/AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल के अनुसार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में NDA बहुमत के आंकड़े को पार कर रहा है. एग्जिट पोल में वीआईपी सीटों पर भी रिसर्च की गई है. इनमें अगर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और उनके उत्तराधिकारियों की किस्मत पर नजर डालें तो सीटें फंसती हुई नज़र आ रही हैं. अशोक गहलोत के बेटे वैभव, पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र की सीटों पर एग्जिट पोल क्या कहते हैं, यहां पढ़ें...
हरियाणा में हुड्डा परिवार पर भारी मोदी की सुनामी
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन अगर एग्जिट पोल की मानें तो इस बार उनपर भारतीय जनता पार्टी भारी पड़ सकती है. एग्जिट पोल की मानें तो सोनीपत से भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव हार सकते हैं, तो वहीं रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है. सोनीपत में बीजेपी की तरफ से रमेश कौशिक और रोहतक सीट से अरविंद कुमार शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं.
कार्ति चिदंबरम मार सकते हैं बाजी
कई मामलों में अदालत के चक्कर काट रहे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति भी इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से चुनाव लड़ रहे कार्ति की किस्मत इस बार खुल सकती है. AAJTAK/AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल के अनुसार कार्ति शिवगंगा सीट से चुनाव जीत सकते हैं. इस सीट पर बीजेपी की ओर से एच. राजा चुनावी मैदान में हैं.
गहलोत के उत्तराधिकारी की किस्मत दांव पर
विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने वाले अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के लिए इस बार की राह आसान नहीं है. एग्जिट पोल के अनुसार जोधपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी चुनाव जीत सकती है. यानी वैभव गहलोत के लिए जीत की राह आसान नहीं है. एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी राजस्थान की सभी 25 सीटें जीत सकती है.
शशि थरूर फिर मार सकते हैं बाजी
दक्षिण के राज्य केरल में कांग्रेस के बड़े चेहरे शशि थरूर एक बार फिर अपनी सीट तिरुवनंतपुरम पर जीत का परचम लहरा सकते हैं. एग्जिट पोल के अनुसार, शशि थरूर इस सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के कुम्मनम राजाशेखरन से है, जो कि मिजोरम के गवर्नर रह चुके हैं. एग्जिट पोल के अनुसार इस बार केरल में कांग्रेस को बड़ी जीत मिल सकती है.
आपको बता दें कि आजतक एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक 542 सीटों में बीजेपी को 339-365 सीटें, कांग्रेस को 77-108, सपा-बसपा को 10-16 और अन्य के खाते में 69-95 सीटें मिल सकती हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर