देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री दबी जुबान खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानते हैं. इन नेताओं का मानना है कि इन्होंने अपने राज्य में बेहतरीन काम किया है और जनता में काम की वजह से लोकप्रिय हैं. इसी महीने 'आजतक' ने कार्वी इनसाइट्स के साथ मिलकर 'बेस्ट CM कौन' से जुड़ा एक सर्वे किया.
सर्वे में देश और राज्य स्तर पर मुख्यमंत्रियों के कामों को लेकर लोगों से सवाल पूछे गए. सर्वे में पहला सवाल पूछा गया कि देश में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री कौन हैं? एक तरह से जवाब बहुत ज्यादा हैरान करने वाला था. देश के 14 फीसदी लोगों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बेहतरीन CM बताया, जबकि 11-11 फीसदी लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेहतरीन काम वाला CM मानते हैं.
इस सर्वे में देश के 10 फीसदी लोग नीतीश कुमार को बेहतर परफॉर्मेंस वाला CM मानते हैं, जबकि चंद्रबाबू नायडू को 9 फीसदी लोग बेहतर मुख्यमंत्री रूप में देखते हैं. तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव, असम के CM सर्बानंद सोनोवाल और छत्तीसगढ़ से CM भूपेश बघेल को 4-4 फीसदी लोग बेहतरीन काम वाला मुख्यमंत्री मानते हैं. जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को देश की महज 2 फीसदी जनता बेहतर CM मानती है.
इस सर्वे में ममता बनर्जी सबसे बेहतर CM के रूप में उभरी हैं. यह सर्वे इसी महीने किया है, सर्वे के मुताबिक पिछले 2 वर्षों में ममता बनर्जी का ग्राफ तेजी से देश में बढ़ा है. जनवरी 2017 में 9 फीसदी लोग ममता को बेहतरीन CM मानते थे, जबकि जनवरी 2018 में यह आंकड़ा बढ़कर 12 फीसदी हुआ और अब जनवरी 2019 में 14 फीसदी तक पहुंच गया है. कुछ इसी तरह पिछले 2 वर्षों में अरविंद केजरीवाल का भी ग्राफ बढ़ा है. जनवरी 2017 में 7 फीसदी लोग केजरीवाल को काम के आधार पर बेहतर मुख्यमंत्री मानते थे, जो अब बढ़कर 11 फीसदी हो गया है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री का ग्राफ पिछले दो साल में गिरा है, जनवरी 2017 में 14 फीसदी लोग इन्हें सबसे बेहतर CM मानते थे, जो अब 10 फीसदी पर आ गया है.
इस सर्वे के टॉप 5 मुख्यमंत्रियों को उनके राज्य की जनता कैसे देखती है. जिस राज्य से जो मुख्यमंत्री हैं, वहीं की जनता से उनके कामों के लेकर सवाल पूछा गया
. सबसे ज्यादा तेलंगाना की जनता ने अपने मुख्यमंत्री के कामों को सराहा है, तेलंगाना के 78 फीसदी लोगों ने के. चंद्रशेखर राव को अपना बेहतरीन CM बताया. जबकि पश्चिम बंगाल की 64 फीसदी जनता ममता बनर्जी के साथ दिखी, वहीं ओडिशा और आंध्र प्रदेश की 63-63 फीसदी जनता ने अपने मौजूदा मुख्यमंत्री को बेहतरीन CM करार दिया. इस मामले में बिहार की 55 फीसदी जनता ने कहा कि काम के आधार पर नीतीश कुमार उनके बेहतरीन CM हैं.