दिल्ली की सियासत में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच मचे घमासान ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है और इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
यही नहीं, चुनाव आयोग में शिकायत के बावजूद साउथ दिल्ली में दोबारा कॉल सेंटर पर दिल्ली पुलिस की रेड के खिलाफ आप नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज समेत तमाम दूसरे बड़े नेता चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंच गए और उसके बाहर धरना शुरू कर दिया. इसके बाद चुनाव आयोग ने आप नेताओं को 5.30 बजे मिलने के लिए समय दिया. जिसके बाद संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, अतिशी मरलेना, सोमनाथ भारती, दिनेश मोहनिया चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने पहुंचे.
चुनाव आयोग के साथ आम नेताओं की बैठक के बाद सिसोदिया ने कहा, ‘हम जनता को उनके नाम काटने के बारे में बताने के लिए इन कॉलों के जिम्मेदार हैं. लोगों को उनका अधिकार बताना अपराध नहीं है.’ सिसोदिया ने आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से शुक्रवार को मुलाकात के करीब एक घंटा बाद आप के कॉल सेन्टर पर चौथी छापेमारी की गई.
उन्होंने कहा, ‘सीईसी के साथ हमारी मुलाकात के बाद, हमें आश्वासन दिया गया वह मामले को देखेंगे लेकिन एक घंटे के भीतर कॉल सेन्टर पर चौथी छापामारी की गई.’
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध और ईओडब्ल्यू) सतीश गोलचा ने बताया, ‘जहां तक हमारे के खिलाफ (दिल्ली पुलिस) आरोपों की बात है, हमने माननीय चुनाव आयोग को इसके बारे में पहले ही जवाब दे दिया है. इसके अलावा, किसी भी कॉल सेंटर के मालिक ने हमारी जांच टीम के सदस्यों द्वारा उत्पीड़न के बारे में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.’
उन्होंने बताया, ‘मामले से संबंधित तथ्यों का पता लगाया जा रहा है. कानून के मुताबिक सख्ती से जांच की जा रही है. मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. हम कॉल सेन्टरों से तथ्यों का पता लगा रहे हैं जहां से ऐसी कॉल की गई.’
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है. केजरीवाल ने लिखा, 'सभी MLA और सभी लोग चुनाव आयोग पहुंचें. आज चुनाव आयोग को बताना पड़ेगा कि हमारे ऊपर रेड क्यों करवाई जा रही हैं. हमारा कसूर क्या है?'
सभी MLA और सभी लोग चुनाव आयोग पहुँचें।
आज चुनाव आयोग को बताना पड़ेगा कि हमारे ऊपर रेड क्यों करवाई जा रही हैं। हमारा क़सूर क्या है? https://t.co/SV5HEPzpHS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 15, 2019
Why is CEC raiding our call centres and asking for our data? What is our crime? Pl tell our crime at least. https://t.co/uaECjjAxRh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 15, 2019
Police reaches another call centre. Only asking for server details and our data. https://t.co/xIWiJoLvnV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 15, 2019
दिल्ली से हटाए गए 63 हजार से ज्यादा पोस्टर्स
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली में लगे पोस्टरों से सिर्फ आम आदमी को ही गायब किया जा रहा है. इस बीच चीफ इलेक्शन ऑफसर ने शुक्रवार को कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद से दिल्ली में 63,449 पोस्टर्स/बैनर्स और होर्डिंग्स हटाए गए हैं. साथ ही 137 एफआईआर एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं. वहीं, आर्म्स एक्ट के तहत 44 मामले दर्ज किए गए हैं.
'भाजपा ने कटवाए थे 24 लाख वोट'
AAP के मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, राघव चड्ढा और अतिशी मरलेना ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि बीजेपी ने जिन 24 लाख वोटों को कटवाया था, उन्हें लिस्ट में शामिल करवाने के लिए उन्होंने कॉल सेंटर से करार किया था. लेकिन बीजेपी के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने न केवल कॉल सेंटर के लोगों को हिरासत में लिया है, बल्कि अवैध तरीके से कॉल सेंटर में काम करने वालों के घर का पता पूछ रही है.
मनीष सिसोदिया ने पुलिस अधिकारी राजीव रंजन, पंकज सिंह और सतीश गोलचा पर दिल्ली पुलिस के इशारे पर कॉल सेंटर कर्मियों को टॉर्चर करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें सस्पेंड करने की मांग की है. उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर 24 लाख वोट गलत तरीके से काटे गए. हमने पहले भी इसकी शिकायत चुनाव से की थी.'
'कॉल सेंटर के मालिकों को मिल रही धमकी'
सिसोदिया ने कहा, 'हमने डोर टू डोर कैंपेन करके नंबर इकट्ठा किया है. अब हम कैंपेनिंग कर रहे हैं और उनके वोट बनवा रहे हैं. हमने उनकी मदद की है लोगों ने अपना वोट भी बनवाया है. लेकिन जिस कॉल सेंटर के जरिए हम यह अभियान चला रहे थे. दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर उस कॉल सेंटर को रोजाना रेट कर रही है. रोजाना कॉल सेंटर के मालिकों को दफ्तर में बिठाकर परेशान किया जाता है. उन्हें धमकाया जाता है कि अगर आम आदमी पार्टी के लिए काम करना बंद नहीं किया तो तुम्हें ठोक देंगे बर्बाद कर देंगे. रोजाना दिल्ली पुलिस की यह करतूत चल रही है. अब जबकि देश में चुनाव आचार संहिता लग चुकी है सभी पार्टियों को सुगम चुनाव करने का वातावरण देना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है.'
पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग
सिसोदिया ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा है, 'भारतीय जनता पार्टी से प्रभावित पुलिस गुंडों की तरह काम कर रही है. कॉल सेंटर के लोगों को बुलाकर थाने में बिठाया जाता है. दफ्तर में बैठा कर उन्हें रोजाना परेशान किया जा रहा है, प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने शिकायत में दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी सतीश गोलचा समेत दो अधिकारी राजीव रंजन और पंकज सिंह को सस्पेंड करने की मांग की है.'
उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यह तीनों भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर दिल्ली के लोगों को परेशान कर रहे हैं. जिनके वोट कट गए थे और उनके वोट को बनवाने के काम में बाधा डाल रहे हैं. कॉल सेंटर के मालिकों को अवैध तरीके से रोजाना बुला बुला कर बिठाया जाता है और कॉल सेंटर के ऊपर दबाव डाल रहे हैं कि जितने लड़के-लड़कियां यहां काम कर रहे हैं, उनके पते दीजिए जितने लोग काम कर रहे हैं, उनका डाटा दीजिए. यह गलत है इसमें कॉल सेंटर कर्मचारी की क्या गलती है.
'सुपारी किलर की तरह हो रहा बर्ताव'
सिसोदिया ने कहा, 'कॉल सेंटर का आम आदमी पार्टी के साथ एग्रीमेंट है. आम आदमी पार्टी ने उनको हायर किया है. आप आम आदमी पार्टी से बात करो, आप अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से बात करो, संजय सिंह से बात करो, राघव चड्ढा से बात करो. आप हमसे बात नहीं कर रहे और आप कॉल सेंटर के कर्मियों को धमका रहे हो. सुपारी किलर की तरह बर्ताव कर रहे हो. अधिकारियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए और सस्पेंड किया जाए.' उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग ने शिकायत ले ली है. जितनी 2400000 काटे गए थे उसकी पूरी लिस्ट उन्होंने चुनाव आयोग को दे दी है.य हम इसकी पूरी जांच कराएंगे.