scorecardresearch
 

हरियाणा के लिए AAP ने उतारे 3 उम्मीदवार, फरीदाबाद से नवीन जय हिंद को टिकट

आम आदमी पार्टी फरीदाबाद, करनाल और अंबाला लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. फरीदाबाद लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने नवीन जयहिंद का नाम तय किया है, जो कि आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश संयोजक हैं. नवीन छात्र आंदोलन की राजनीति में सक्रिय रहे हैं और लोकपाल आंदोलन के समय से ही AAP के साथ जुड़े हैं.

Advertisement
X
हरियाणा के लिए AAP के कैंडिडेट. फोटो-Twitter/AAPHaryana
हरियाणा के लिए AAP के कैंडिडेट. फोटो-Twitter/AAPHaryana

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने रविवार को हरियाणा की तीन लोक सभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. हरियाणा में आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी (जजपा) मिलकर चुनाव लड़ रही है. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 7 सीटों पर जजपा और 3 सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी उतार रही है.

आम आदमी पार्टी फरीदाबाद, करनाल और अंबाला लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. फरीदाबाद लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने नवीन जयहिंद का नाम तय किया है, जो कि आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश संयोजक हैं. नवीन छात्र आंदोलन की राजनीति में सक्रिय रहे हैं, और लोकपाल आंदोलन के समय से ही आप के साथ जुड़े हैं.

अंबाला लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने पृथ्वी राज को अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है. पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे पृथ्वीराज ने दलित आंदोलनों में लंबे समय तक सक्रिय भूमिका निभाई है.

Advertisement

करनाल लोकसभा से आम आदमी पार्टी ने एडवोकेट कृष्ण कुमार अग्रवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. आप नेता गोपाल राय ने बताया कि तीनों प्रत्याशी मंगलवार 23 अप्रैल 2019 तक अपने नामांकन करेंगे. उन्होंने कहा कि जींद उपचुनाव की तरह ही अब हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी और जजपा के प्रत्याशी पूरे दमखम से चुनाव लड़ेंगे.

आम आदमी पार्टी दफ्तर पहुंचे जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस की स्थिति ऐसी हो गई है, कि यह पार्टी अपना 4 प्रत्याशी भी तय नहीं कर पा रही है. यह दर्शाता है कि आप और जजपा के गठबंधन से कहीं ना कहीं कांग्रेस घबराई हुई है. आम आदमी पार्टी और जजपा ने प्रचार के लिए रोड शो के साथ साथ बड़ी जनसभाओं का प्लान बनाया है. नामांकन के दौरान होने वाले रोड शो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जजपा अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला  मौजूद रहेंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement