आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रमुख और सांसद भगवंत मान एक बार फिर सुर्खियों में है. पंजाब के बरनाला में एक रैली के दौरान मान ने शराब नहीं पीने की कसम खाई. इसकी जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी. बता दें, मान पर शराब पीकर संसद में जाने का आरोप लगा था.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिखा, रनाला रैली में भगवंत मान का ऐलान -1 जनवरी से उन्होंने संकल्प लिया है कि वे अब शराब को हाथ नहीं लगाएंगे, उन्होंने मंच पर अपनी माताजी और पंजाब की जनता के सामने वादा किया कि अपना तन मन धन पंजाब की सेवा के लिए लगाएंगे.' इस ट्वीट को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट भी किया है.
बरनाला रैली में @BhagwantMann का एलान - 1 जनवरी से उन्होंने संकल्प लिया है कि वे अब शराब को हाथ नहीं लगाएंगे, उन्होंने मंच पर अपनी माताजी और पंजाब की जनता के सामने वादा किया कि अपना तन मन धन पंजाब की सेवा के लिए लगाएंगे। pic.twitter.com/camx8Ac3Mb
— Manish Sisodia (@msisodia) January 20, 2019
मां का हाथ पकड़कर की घोषणा
2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के बरनाला में रैली के साथ किया. इसी रैली में संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान ने मंच पर सार्वजनिक रूप से शराब की आदत छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने केजरीवाल की मौजूदगी में अपनी मां का हाथ पकड़कर यह घोषणा की.ਅੱਜ ਦੇ ਜ਼ਮਾਨੇ ਵਿੱਚ ਆਪਣੇ ਸਮਾਜ ਤੇ ਲੋਕਾਂ ਲਈ ਏਨਾ ਵੱਡਾ ਸੰਕਲਪ ਹਰ ਬੰਦਾ ਨਹੀਂ ਲੈ ਸਕਦਾ।
ਪਰਮਾਤਮਾ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਨੂੰ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਸੇਵਾ ਕਰਨ ਦਾ ਬਲ ਬਖਸ਼ੇ। https://t.co/ZuPiwcEokU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2019
अब मुझे गलती का एहसास हो गया
मान ने कहा कि मैं पहले शराब पीता था. कलाकार हूं और उस लाइन में यह चलता है, लेकिन अब मुझे गलती का अहसास हो गया है. लोग अब मेरा नया रूप देखेंगे. उन्होंने कहा कि विरोधी नेता मुझ पर शराब पीने का आरोप लगाते थे. मैंने 1 जनवरी से शराब पीनी ही छोड़ दी है. अपनी मां के सामने वादा करता हूं अब कभी शराब को हाथ नहीं लगाऊंगा.
पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
इस रैली में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लालची लोग पार्टी को छोड़ गए है और अब पंजाब में आम आदमी पार्टी मजबूत होगी. पार्टी लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी से तालमेल नहीं करेगी और सभी 13 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. इस दौरान चंडीगढ़ से हरमोहन धवन को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की घोषणा भी कर दी गई.