scorecardresearch
 

रिपोर्ट में खुलासा, लोकसभा के 83 प्रतिशत सदस्य करोड़पति, 33 प्रतिशत दागी

एडीआर ने 521 मौजूदा सांसदों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया. इसमें पाया गया कि 430 (83 प्रतिशत) सांसद करोड़पति हैं, जिनमें बीजेपी से 227, कांग्रेस से 37 और अन्नाद्रमुक से 29 सांसद हैं.

Advertisement
X
करोड़पति उम्मीदवारों में बीजेपी से 227 और कांग्रेस से 37 हैं (PTI)
करोड़पति उम्मीदवारों में बीजेपी से 227 और कांग्रेस से 37 हैं (PTI)

Advertisement

चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एडीआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा के मौजूदा 521 सांसदों में कम से कम 83 प्रतिशत करोड़पति हैं और 33 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले हैं.

गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) 2014 के आम चुनाव में लोकसभा के लिए चुने गए 543 सदस्यों में 521 सांसदों के शपथपत्रों का विश्लेषण कर यह रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जिन 521 मौजूदा सांसदों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया गया, उनमें 430 (83 प्रतिशत) करोड़पति हैं. उनमें बीजेपी से 227, कांग्रेस से 37 और अन्नाद्रमुक से 29 सांसद हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा के प्रत्येक मौजूदा सदस्य की औसत संपत्ति 14. 72 करोड़ रुपए हैं. एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा 32 सांसदों ने अपने पास 50 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित की, जबकि सिर्फ मौजूदा दो सांसदों ने पांच लाख रुपए से कम की संपत्ति घोषित की. रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा 33 प्रतिशत सांसदों (लोकसभा के) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है.

Advertisement

एनजीओ की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘उनमें से 106 ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले होने की घोषणा की है जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ना, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मामले शामिल हैं, जबकि 10 मौजूदा सांसदों ने हत्या से जुड़े मामले घोषित किए हैं. उनमें से चार सांसद बीजेपी से हैं जबकि कांग्रेस, एनसीपी, एलजेपी, आरजेडी और स्वाभिमानी पक्ष से एक-एक सांसद हैं. एक सांसद निर्दलीय है.’’

रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा 14 सांसदों ने अपने खिलाफ हत्या के प्रयास के मामलों की घोषणा की है. उनमें से आठ सांसद बीजेपी से हैं. वहीं, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी, आरजेडी, शिवसेना और स्वाभिमानी पक्ष के एक-एक सांसद हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 14 मौजूदा सांसदों ने सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के अपने खिलाफ मामले होने की घोषणा की. उनमें से 10 सांसद बीजेपी से हैं जबकि टीआरएस, पीएमके, एआईएमआईएम और एआईयूडीएफ के एक-एक सांसद हैं.

तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

चुनाव आयोग ने 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी. इस चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों के लिए मतदान होना है. इस चरण में गोवा, गुजरात, केरल, दादर एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव और पुडुचेरी की सभी सीटों पर मतदान होगा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की अलग-अलग सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत में मतदान होगा. तीसरे चरण में बिहार के झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया और छत्तीसगढ़ में सुरगुजा (सु), रायगढ़ (सु), जांजगीर चंपा (सु), कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट के लिए में मतदान होगा.

Advertisement
Advertisement