scorecardresearch
 

अगस्ता मामलाः जेटली का राहुल पर वार, पूछा कि आखिर कौन हैं RG, FAM और AP

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के खुलासे के बाद अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने पूछा कि आखिर RG, FAM और AP कौन हैं और राहुल गांधी इस पर कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि  पहले राहुल गांधी ने भ्रष्ट लोगों के साथ डील की. फिर इसकी खबरों को दबाने के लिए मीडिया पर सेंसरशिप लगा दिया.

Advertisement
X
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली

Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल द्वारा खुलासा किए जाने के बाद राजनीति तेज हो गई है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि RG, FAM और AP आखिर कौन हैं और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपनी बात क्यों नहीं रख रहे हैं? राहुल गांधी तमाम मुद्दों पर बात रखते हैं, लेकिन इस पर चुप्पी क्यों साध रखी है?

जेटली ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ऐसे मुद्दों पर भी बोलते हैं, जिनके बारे में कुछ जानते तक नहीं हैं. वो सभी पर बेनुनियाद आरोप भी लगा देते हैं, लेकिन यह अकेला ऐसा मसला है, जिसके बारे में राहुल गांधी कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं, जबकि वो इस मामले की सच्चाई जानते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने भ्रष्ट लोगों के साथ डील की. फिर इसकी खबरों को दबाने के लिए मीडिया पर सेंसरशिप लगा दी. उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड की पुलिस ने हेस्खे के आवास से कुछ दस्तावेजों को जब्त किया था. इसके बाद मामले में सीबीआई ने साल 2013 से जांच शुरू की थी. जब मोदी सरकार सत्ता में आई, तो मामले की जांच आगे जारी रखने का फैसला लिया, तो क्रिश्चियन मिशेल और राजीव सक्सेना को भारत वापस लाया गया.

Advertisement

इसके बाद इन आरोपियों ने राज खोलना शुरू किया. एक आरोपी के पास किसी मामले में खामोश रहने का अधिकार हो सकता है, लेकिन एक प्रधानमंत्री के उम्मीदवार को उस समय चुप्पी नहीं साधनी चाहिए, जब यह सवाल हो कि RG, FAM और AP काल्पनिक हैं या नहीं?

अरुण जेटली ने आगे यह भी कहा कि  RG, FAM और AP काल्पनिक नहीं हैं. ये उनके लिए बेहद शर्म की बात है. आप इसको जितना दबाते हैं, ये उतना फैलता है. अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि आखिर  RG, FAM और AP कौन हैं? उस समय एंटनी रक्षामंत्री थे, लेकिन दस्तावेज में AKA का कोई जिक्र नहीं आया. इसके अलावा इसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी नाम शामिल नहीं किया गया.

जेटली ने यह भी सवाल किया कि मामले में FAM, AP और RG का जिक्र ही क्यों आया? उन्होंने कहा कि अब मामले में संदेह खत्म हो चुका है. जेटली ने आगे कहा कि मिशेल और सक्सेना ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में नए दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं. साल 2013 में स्विट्जरलैंड की पुलिस ने जो दस्तावेज जब्त किए, वो इन इन दोनों आरोपियों द्वारा दिए गए सबूत से मैच खाते हैं.

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट में दायर अपनी चार्जशीट में खुलासा किया है कि AP का मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब फैमली है. ईडी का कहना है कि अगस्ता मामले की पूछताछ में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल ने इसका खुलासा किया है. इसके अलावा एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. आपको बता दें कि अगस्ता मामले में क्रिश्चियन मिशेल ने उस समय सनसनीखेज खुलासा किया है, जब लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है और पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement