scorecardresearch
 

आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एयर इंडिया ने स्वीकारी गलती, कहा-हो गई मानवीय चूक

एयर इंडिया से सफर करने वाले हर यात्री को प्रधानमंत्री मोदी की फ़ोटो वाले बोर्डिंग पास दिए जा रहे हैं. दरअसल, आम चुनाव के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू है. फिर भी एयर इंडिया की तरफ से ऐसी लापरवाही जारी है. शुक्रवार को एयर इंडिया के यात्रियों को प्रधानमंत्री की फ़ोटो वाले बोर्डिंग पास दिए गए.

Advertisement
X
एयर इंडिया
एयर इंडिया

Advertisement

एयर इंडिया से सफर करने वाले हर यात्री को प्रधानमंत्री मोदी की फ़ोटो वाले बोर्डिंग पास दिए जा रहे हैं. दरअसल, आम चुनाव के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. फिर भी एयर इंडिया की तरफ से ऐसी लापरवाही जारी है. शुक्रवार को एयर इंडिया के यात्रियों को प्रधानमंत्री की फ़ोटो वाले बोर्डिंग पास दिए गए जिसके बाद विवाद बढ़ गया.

दरअसल, मदुरै से एयर इंडिया की 5:45 बजे की फ़्लाइट के एक यात्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उसके बोर्डिंग पास में वाइब्रेंट गुजरात 2019 के विज्ञापन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी छपी है जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है. एयर इंडिया ऐसा पहले भी कर फिर चुकी है. इस मामले में एयर इंडिया ने अपनी गलती को स्वीकारा और कहा कि मानवीय चूक हो गई.

Advertisement

25 मार्च को जारी अपने आदेश में एयर इंडिया ने लगभग 150 एयरपोर्ट्स पर स्थित अपने सभी स्टेशन मैनेजरों को आदेश दिया था कि वाइब्रेंट गुजरात के इस विज्ञापन वाले बोर्डिंग पास तत्काल हटाए जाएं. बावजूद इसके एयर इंडिया के यात्रियों को आज भी आचार संहिता के उल्लंघन वाले ऐसे बोर्डिंग पास दिए गए. फिलहाल एयर इंडिया इस शिकायत की जांच कर रही है.

वहीं दूसरी तरफ काठगोदाम शताब्दी ट्रेन में चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया. इस ट्रेन में 'मैं भी चौकीदार' लिखे हुए कप में यात्रियों को चाय दी जा रही थी. शिकायत होते ही रेलवे ने कप हटवा दिए.

बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लग गई है. आचार संहिता के तहत राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों के लिए चुनाव आयोग की ओर से कुछ निर्देश जारी किए जाते हैं और हर पार्टी और उम्मीदवारों को इनका पालन करना होता है. निर्देशों का पालन नहीं करने किए जाने की सूरत में उम्मीदवारों या पार्टियों पर चुनाव आयोग की ओर से कार्रवाई की जा सकती है. किसी भी चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही उस क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो जाती है.

Advertisement
Advertisement