लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं नेताओं में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है. आकाश ने कहा कि पहले हम राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कहते थे, लेकिन अब वह देशद्रोही की तरह बर्ताव कर रहे हैं इसलिए अब उन्हें ‘गधों का सरताज’ कहेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि सेना की वीरता पर सवाल उठाना गलत है.
न्यूज़ एजेंसी ANI के ट्वीट के मुताबिक, मध्य प्रदेश की इंदौर-3 विधानसभा सीट से विधायक आकाश ने कहा, ‘’ पहले उन्हें (राहुल गांधी) को पप्पू कहा जाता था, लेकिन वह नाम काफी बुरा था. लेकिन बाद में वह देशद्रोही की तरह बर्ताव करने लगे, इसलिए हमने उनका नाम ‘पप्पू’ से बदलकर ‘गधों का सरताज’ कर दिया है.’’
Akash Vijayvargiya,BJP MLA& son of Kailash Vijayvargiya on Rahul Gandhi: Earlier, he was called 'Pappu', that was a harmless&an affectionate name.But of late he has been acting like an anti-national. So we now changed his name from 'Pappu' to 'Gadhon ka Sartaj' #MadhyaPradesh pic.twitter.com/OGxGWS77hT
— ANI (@ANI) March 7, 2019
आपको बता दें कि आकाश विजयवर्गीय इससे पहले भी कई ऐसे बयान दे चुके हैं जो चर्चा का विषय बने हैं. इससे पहले 26 जनवरी को एक कार्यक्रम में उन्होंने आयोजकों को चेतावनी दी थी. तब उन्होंने कहा था कि मुझे बिना बताए कार्यक्रम रख दिया गया, लेकिन अगर आगे से ऐसा किया गया तो अधिकारी समझ सकते हैं.
बीते साल दिसंबर में हुए मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी सरकार नहीं बना पाई थी, लेकिन आकाश अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे थे. इंदौर 3 विधानसभा मे उन्होंने कांग्रेस के अश्विनी जोशी को मात दी थी. हालांकि, आकाश सिर्फ 5000 वोटों से ही जीत दर्ज कर पाए थे.
BJP MLA Akash Vijayvargiya at an event for laying of foundation stone of a bridge in Indore,Madhya Pradesh:Mujhe bina bataye karyakram rakh diya,kal shaam suchna mili.Nagar Nigam adhikari sun lein,aage se karyakram aap samay pe puch kar rakhein, warna aap samajh jaana ki kya hoga pic.twitter.com/x2Q9Gh2RHc
— ANI (@ANI) January 26, 2019
सेना की वीरता पर सवाल उठाना गलतः आरके सिंह
राहुल गांधी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शहीदों के परिवारों की ओर से सबूत मांगे जाने की बात पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का कहना है कि शहीदों के परिवार की आड़ के पीछे शहीदों की शहादत पर और हमारी सेना की वीरता पर सवाल उठाना गलत बात है. यह कभी नहीं हुआ. पहले तो बहुत सारे हमले हुए आपने कोई प्रतिकार नहीं किया. यह नरेंद्र मोदी की सरकार है जिन्होंने पुलवामा हमले का प्रतिकार किया.
उन्होंने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति जो है विदेश नीति समझता है उनसे पूछेंगे तो वह बताएगा जो हम लोगों की सरकार ने किया वो एक संदेश देता है कि अगर आप हमको मारेंगे तो हम आपको मारेंगे. आप एक मारेंगे तो हम दो मारेंगे और अंदर घुस कर मारेंगे. यह मैसेज हम लोगों ने दिया. पहले तो उन्होंने नहीं दिया. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि शर्म आनी चाहिए आपको जो आप बोलते हैं. आप अपनी सेना और उन बहादुर पायलटों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं जिन्होंने उनकी सीमा में जाकर हमला किया और बदला लिया.
वहीं गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर राफेल विवाद को लेकर हमला बोला. जिसका जवाब देने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सामने आए, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं, जो निंदनीय है. वह भारतीय वायुसेना, सुप्रीम कोर्ट और कैग में विश्वास नहीं रखते हैं. क्या वह पाकिस्तान पर विश्वास रखना चाहते हैं.