17वीं लोकसभा चुनाव के तहत उत्तर प्रदेश की अकबरपुर सीट से बीजेपी के देवेंद्र सिंह भोले ने गठबंधन प्रत्याशी बसपा की निशा सचान को 275142 वोटों से परास्त किया है. इस सीट पर बसपा, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला.
कब और कितनी हुई वोटिंग
अकबरपुर सीट पर वोटिंग चौथे चरण में 29 अप्रैल को हुई थी, इस सीट पर 57.87 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस सीट पर कुल 1759904 मतदाता हैं, जिसमें से 1018483 मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं.
Lok Sabha Election Results LIVE: मोदी या राहुल? अबकी बार किसकी सरकार
कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार
सामान्य वर्ग वाली इस सीट पर यूं तो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, जिनका मुख्य मुकाबला बसपा के निशा सचान और कांग्रेस के राजा रामपाल से है. इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
2014 का चुनाव
2014 के लोकसभा चुनाव में अकबरपुर सीट पर 54.93 फीसदी वोटिंग हुई थी, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह को 49.57 फीसदी (4,81,584) वोट मिले थे और और उनके निकटतम बसपा प्रत्याशी अनिल वारसी शुक्ला को 20.85 फीसदी (2,02,587) मिले थे. इसके अलावा सपा की लाल सिंह तोमर को 15.13 फीसदी (1,47,002) वोट मिले थे. इस सीट पर बीजेपी के देवेंद्र सिंह ने 2,78,997 मतों से जीत दर्ज की थी.
Uttar Pradesh Election Results Live: यूपी में बाजी किसके हाथ, BJP या गठबंधन? थोड़ी देर में नतीजे
सामाजिक ताना-बाना
अकबरपुर लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 22,67,095 है. इसमें 64.65 फीसदी ग्रामीण और 35.35 फीसदी शहरी आबादी है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुताबिक इस लोकसभा सीट पर पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 17,14,453 मतदाता और 1,784 मतदान केंद्र हैं. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 23.22 फीसदी है. इसके अलावा अकबरपुर संसदीय सीट पर राजपूत और ब्राह्मण मतदाता काफी निर्णायक भूमिका में हैं. अकबरपुर लोकसभा सीट के तहत कुल पांच विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें अकबरपुर रानिया, बिठूर, कल्याणपुर, महाराजापुर और घाटमपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं. मौजूदा समय में पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
अकबरपुर सीट का इतिहास
अकबरपुर लोकसभा सीट जिसे पहले बिल्हौर संसदीय सीट के रूप में जाना जाता था, लेकिन 2009 में परिसीमन के बाद यह अकबरपुर लोकसभा सीट के रूप में अस्तित्व में आया. बसपा से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले राजाराम पाल 2009 में सांसद बने. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर पर सवार बीजेपी ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली. 2014 में बीजेपी से देवेंद्र सिंह उर्फ भोले सिंह ने यहां जीत हासिल की हालांकि अकबरपुर सीट 2009 से पहले बिल्हौर संसदीय सीट के रूप में जानी जाती थी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर